facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

सुप्रीम कोर्ट ने CAA पर तत्काल रोक लगाने से किया इनकार, कहा- इस तारीख तक जवाब दे केंद्र सरकार

CAA को लेकर केंद्र सरकार की पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बेंच से कहा, 'यह (CAA) किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनता।'

Last Updated- March 19, 2024 | 7:49 PM IST
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 19 मार्च को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA), 2019 के कार्यान्यवन (Implementation) के खिलाफ सुनवाई की और इसके तहत दी जा रही नागरिकता पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने केंद्र सरकार को 2 अप्रैल (3 हफ्ते के भीतर) तक अपना जवाब सौंपने का आदेश दिया है।

चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि सरकार 5 पेज में 2 अप्रैल तक अपना जवाब कोर्ट को दे। कोर्ट ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता 8 अप्रैल तक 5 पेजों में ही अपना पक्ष रखें। मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 9 अप्रैल को होगी।

हालांकि केंद्र सरकार की पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बेंच से कहा, ‘यह (CAA) किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनता।’ उन्होंने इन याचिकाओं को लेकर चार सप्ताह का वक्त मांगा, लेकिन कोर्ट ने तीन हफ्ते का ही समय दिया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि उन्हें 20 याचिकाओं पर जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय चाहिए।

CAA के विरोध में कपिल सिब्बल ने क्या कहा

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने तुषार मेहता की इस मांग का विरोध किया और सवाल किया कि CAA पारित होने के करीब 4 साल बाद इसे नोटिफाई करने की अचानक जरूरत क्यों पड़ गई।

गौरतलब है कि 11 मार्च को शाम 6 बजे के करीब गृह मंत्रालय की तरफ से CAA कानून को नोटिफाई कर दिया गया था। जिसके मुताबिक, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कुछ विशेष राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर पूरे देश में लागू हो गया था।

कपिल सिब्बल ने मेहता की चार सप्ताह की मांग का विरोध करते हुए कोर्ट में कहा कि जवाब के लिए चार सप्ताह बहुत ज्यादा समय है… इन नियमों को चार साल बाद नोटिफाई किया गया है।

सिब्बल ने कहा कि 2020 से वे हर तीन महीने के बाद संसद में जा रहे हैं और अब नोटिफाई किया है। इसका मतलब यह है कि संसद में साल में हरक तीन महीने पर सत्र आयोजित होते हैं और यह प्रक्रिया 4 साल से चली आ रही है लेकिन कानून का नोटिफिकेशन सरकार की तरफ से अब क्यों जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि अगर अब नागरिकता दी जाती है तो ऐसी संभावना है कि इसे पलट नहीं सकते यानी एक बार नागरिकता दे दी गई तो इसे अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, छीनी नहीं जा सकती है। उन्होंने यह भी पूछा कि CAA पारित होने के लगभग चार साल बाद नियमों को नोटिफाई करने की अचानक क्या जरूरत आ गई।

क्या है CAA के खिलाफ दायर याचिका?

CAA के खिलाफ दायर दलीलों में आग्रह किया गया है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA), 2019 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं का सुप्रीम कोर्ट की तरफ से निपटारा किए जाने तक संबंधित नियमों पर रोक लगाई जानी चाहिए।

संसद द्वारा विवादास्पद कानून पारित किए जाने के चार साल बाद केंद्र ने 11 मार्च, 2024 को संबंधित नियमों के नोटिफिकेशन के साथ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 को पूरे देश में लागू कर दिया। इस कानून में 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को तेजी से भारतीय नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है।

First Published - March 19, 2024 | 4:40 PM IST

संबंधित पोस्ट