facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

रेलवे कर रहा अमृत यार्ड मॉडल पर काम; ज्यादा वक्त में ट्रेन की निकासी जैसी कई परेशानियों से मिल सकेगी निजात

रियल टाइम सिमुलेटर से रेलवे को उन जंक्शनों पर आवाजाही में सुधार करने में मदद मिलेगी, जिनकी क्षमता शहरों के बीचोबीच होने और वहां जमीन उपलब्ध न होने के कारण नहीं बढ़ाई जा सकती।

Last Updated- April 24, 2024 | 11:15 PM IST
Cabinet approves Rs 32k crore rail expansion projects

अमृत भारत स्टेशनों और ट्रेनों के बाद रेल मंत्रालय अब अमृत यार्ड की अवधारणा पर काम कर रहा है। यह योजना रेल नेटवर्क के रेलवे यार्डों में भीड़ कम करने के लिए बनाई जा रही है, जहां अभी क्षमता की कमी हो गई है। इसकी वजह से पिछले कुछ साल में हुए रेल ट्रैक के विस्तार के बावजूद रेलों की रफ्तार और आवाजाही प्रभावित हो रही है।

अमृत यार्ड योजना को मूर्त रूप देने के लिए मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड और सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (क्रिस) के वरिष्ठ अधिकारियों की समिति गठित की है।

अधिकारियों के मुताबिक यह अवधारणा स्मार्ट यार्ड मॉडल से ली गई है, जिसे रेलवे यार्ड से ट्रेन की निकासी का वक्त कम करने के लिए पिछले कुछ समय से लागू करने की कवायद कर रहा है। आवाजाही की मात्रा, यातायात प्रबंधन की नीतियों जैसे होने वाली देरी के प्रबंधन, भौतिक लेआउट, इंटरलॉकिंग, ऑटोमेशन तकनीक और रफ्तार को ध्यान में रखते हुए यार्डों की क्षमता के आकलन के लिए समिति का गठन किया गया है।

रेलवे इस समय सॉफ्टवेयर पर आधारित यार्ड मोबिलिटी मॉड्यूल तैयार करने पर भी विचार कर रहा है। इसे किसी भी यार्ड डिजाइन में आवाजाही पर नजर रखने के लिए अनुकूलित किया जा सकता है। इसके लिए सभी डेटा सिगनलों के आदान प्रदान और बर्थिंग ट्रैक ऑक्युपेशन को मुख्य स्थान पर स्थित एक सर्वर पर लाने की जरूरत होगी।

अधिकारियों के मुताबिक रियल टाइम सिमुलेटर से रेलवे को उन जंक्शनों पर आवाजाही में सुधार करने में मदद मिलेगी, जिनकी क्षमता शहरों के बीचोबीच होने और वहां जमीन उपलब्ध न होने के कारण नहीं बढ़ाई जा सकती।

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘कई कवायदें की गई हैं, लेकिन कई व्यवधानों की वजह से प्रमुख जंक्शनों पर यार्ड की क्षमता नहीं बढ़ाई जा सकी। पुरानी दिल्ली स्टेशन जैसे संतृप्त हो चुके प्राथमिक यार्डों की क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं, जिनमें यार्ड के परिचालन का ऑटोमेशन और इन यार्डों से कुछ दूर नया यार्ड बनाया जाना शामिल है।’

उन्होंने कहा, ‘ट्रैक में तेजी से वृद्धि हो रही है, वहीं रेलगाड़ियों की आवाजाही बेहतर नहीं हो सकी है। इसकी वजह यह है कि इन बढ़े ट्रैकों पर चलने वाली ट्रेनों को उन जंक्शनों पर रुकना पड़ता है, जिनकी क्षमता सीमित है। इसकी वजह से आवाजाही में देरी हो रही है।’

यार्ड की मोबिलिटी के आकलन के लिए समिति बेहतरीन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों का अध्ययन कर रही है। इनके अध्ययन के बाद समिति सिगनलिंग सिस्टम के डेटा के मानकीकरण की सिफारिश करेगी।

बहरहाल रेलवे के पूर्व अधिकारियों ने कहा कि जब तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (पूर्व में मुगलसराय) सहित अन्य प्रमुख जंक्शनों के यार्ड रीमॉडलिंग का काम पूरा नहीं कर लिया जाता है, तब तक बोर्ड के स्तर से होने वाले हस्तक्षेप का कम ही लाभ होगा।

भारतीय रेलवे नेटवर्क में डीडीयू जंक्शन सबसे बड़ा व्यवधान का केंद्र है, क्योंकि यहां से बड़ी संख्या में रेलगाड़ियां गुजरती हैं। यह स्टेशन एशिया का सबसे बड़ा मार्शलिंग यार्ड है, जो एक महीने में 500 से ज्यादा रेलगाड़ियों को सेवा प्रदान करता है। खबर लिखे जाने तक इस मसले पर रेल मंत्रालय से मांगी गई जानकारी का कोई उत्तर नहीं मिल सका।

First Published - April 24, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट