facebookmetapixel
Dmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीसोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी ने भी बिखेरी चमक; खरीदारी से पहले चेक करें आज के भावTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; क्या अब खरीदना चाहिए?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट

गर्मियों में यात्री परेशान, रेल मंत्रालय ने कहा- राहत के लिए 43 फीसदी ज्यादा फेरे लगा रहीं ट्रेनें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गैर-वातानुकूलित और वातानुकूलित कोचों का अनुपात शुरू से 2:1 रहा है और मौजूदा सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है।

Last Updated- April 19, 2024 | 11:38 PM IST
Now 10th pass can also see the dream of job in Railways, the board relaxed the educational criteria बड़ी खुशखबरी! अब 10वीं पास भी देख सकेंगे रेलवे में नौकरी का सपना, बोर्ड ने शैक्षणिक मानदंडों में ढील दी

रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इस साल की गर्मियों में यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसलिए रेलवे ट्रेनों के 43 फीसदी ज्यादा फेरे लगवा रहा है। भीड़ के कारण हाल ही में रेलवे की आलोचना हो रही थी।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वीडियो साझा किए जा रहे हैं जिसमें ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की दुर्दशा दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेनों में जगह की कमी के कारण यात्री शौचालय में यात्रा करने पर विवश हैं और तो और कई यात्री बोगी और दरवाजे के बीच में फंसकर यात्रा कर रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘यात्रियों की किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग में अनुमानित वृद्धि को संभालने के लिए रेलवे गर्मी के मौसम में ट्रेनों के रिकॉर्ड 9,111 फेरे लगवा रहा है।’

पिछले साल 6,369 फेरे लगाए गए थे। इस तरह ट्रेनों के फेरों की संख्या में 2742 की बढ़ोतरी हुई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गैर-वातानुकूलित और वातानुकूलित कोचों का अनुपात शुरू से 2:1 रहा है और मौजूदा सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। देश के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई है।

First Published - April 19, 2024 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट