facebookmetapixel
पोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकारएनबीएफसी के उच्च स्तर का बढ़ेगा दायरा, आरबीआई ले सकता है फैसलापहली छमाही में बढ़ा निजी निवेश, मैन्युफैक्चरिंग- मेटल और बिजली क्षेत्र की नई परियोजनाओं से आई तेजीवायु गुणवत्ता घटने से दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ीजीएसटी रिफॉर्म से मिला दम, अक्टूबर में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण रिकॉर्ड स्तर परप्राइमरी मार्केट में छलका एफपीआई का प्यार, 2025 में अब तक ₹54,000 करोड़ का निवेशरिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा निफ्टी 50, अब सिर्फ 1.5 फीसदी दूरभारती एयरटेल की कामयाबी, प्रति ग्राहक रेवेन्यू ज्यादा; ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाया भरोसाअमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफ

GPS टोल प्रणाली में निजता का संरक्षण, सिर्फ हाईवे पर डेटा संग्रह: राजमार्ग सचिव अनुराग जैन

उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों में वाहन मालिक एकीकृत लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म से अपने वाहन की स्थिति ज्ञात कर सकते हैं।

Last Updated- September 13, 2024 | 11:26 PM IST
Fastag

जीपीएस आधारित टोल संग्रह प्रणाली में निजता हनन की चिंताओं के बीच राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने स्पष्ट किया कि डेटा संग्रहण केवल राष्ट्रीय राजमार्गों तक ही सीमित रहेगा। इस प्रणाली को ग्लोबल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) टोल कलेक्शन के रूप में भी जाना जाता है।

टोल संग्रह की यह प्रणाली लागू होने के बाद टोल बूथ खत्म हो जाएंगे। इस प्रणाली के तहत हर वाहन पर ऑन बोर्ड यूनिट (ओबीयू) को अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाएगा और उसी के जरिये टोल शुल्क कट जाएगा।

जैन ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम डेटा की निजता को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं। आपका वाहन जब राजमार्ग पर प्रवेश करेगा तो सिग्नल पर नजर रखी जाएगी। आपका वाहन जैसे ही राजमार्ग को छोड़ेंगे तो सिग्नल पर नजर रखना अपने से खत्म हो जाएगा।’

इस प्रणाली को लेकर चिंताएं यह हैं कि इस लेन देन में शामिल साझेदार जैसे ओबीयू विनिर्माता, बैंक और बीमाकर्ता सिर्फ वाहन के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रहने के दौरान ही नहीं बल्कि हर समय रियल टाइम लोकेशन के आंकड़ों को हासिल कर सकते हैं।

इस पर जैन ने बताया, ‘हमारे साथ हुए समझौते के तहत उन पर बाध्यताएं हैं (वे सभी समय नजर नहीं रख सकते)।’ सचिव ने बताया, ‘आज भी हम राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों के बारे में जानकारी एकत्र करते हैं, क्योंकि वाहन टोल गेट से गुजरते हैं। बस यह एक गोपनीय और समेकित फॉर्म में होता है।’

उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों में वाहन मालिक एकीकृत लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म से अपने वाहन की स्थिति ज्ञात कर सकते हैं।

First Published - September 13, 2024 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट