facebookmetapixel
Gold Silver price today: सोना लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर; चांदी ₹1.47 लाख के करीबदिवाली पर 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी खरीदें या नहीं? जानें सोने के अलावा इनमें क्या होता है मिक्स44% रैली के बाद Hindustan Copper का शेयर कर सकता है बड़ा मूव – निवेशक रहें सतर्करतन टाटा के बाद टाटा ग्रुप में नया संकट! क्या हो रहा है अंदर कि सरकार को देना पड़ा दखलWeWork India IPO का अलॉटमेंट आज, ग्रे मार्केट में गिरा भाव; फटाफट चेक करें स्टेटसStock Market Update: शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 75 अंक ऊपर; निफ्टी 25125 के करीबबॉन्ड बाजार में खुदरा निवेशक कम, सरकार की योजना कर मुक्त बॉन्ड पर जोरPayPal का भारत फोकस; घरेलू भुगतान नहीं, सीमा पार लेनदेन पर जोरAxis Bank का बड़ा प्लान, सभी प्रमुख कॉर्पोरेट्स को बैंकिंग सेवाएं देगासुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को CGHS दरों से बड़ा फायदा

कम बारिश के कारण झारखंड के आठ जिलों की 80 प्रतिशत भूमि पर नहीं हो पाई धान की रोपाई

झारखंड में बारिश की कमी अब भी 36 फीसदी है। राज्य में एक जून से 18 अगस्त तक सामान्य बारिश 689.8 मिलीमीटर की तुलना में अब तक 422.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Last Updated- August 19, 2023 | 4:52 PM IST
Kharif Sowing

झारखंड के आठ जिलों में कम बारिश के कारण 80 प्रतिशत से अधिक कृषि योग्य भूमि पर अब तक धान की रोपाई नहीं हो पाई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, धान की रोपाई का सही समय एक जुलाई से 31 जुलाई तक माना जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मॉनसून में देरी से या कम बारिश होने की वजह से काफी किसान अगस्त के मध्य तक ही रोपाई करते हैं, लेकिन इससे फसल का उत्पादन अच्छा नहीं होता।

झारखंड में 18 अगस्त तक 43.66 प्रतिशत धान की कुल रोपाई हुई

झारखंड में 18 अगस्त तक 43.66 प्रतिशत धान की कुल रोपाई हुई थी। राज्य कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 18 अगस्त तक 18 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले केवल 7.85 लाख हेक्टेयर भूमि पर ही धान की रोपाई हुई है। धान की रोपाई के मामले में राज्य के 24 में से आठ जिलों में स्थिति गंभीर है।

पलामू जिले में 18 अगस्त तक राज्य में सबसे कम (2.96 फीसदी) धान की रोपाई हुई है। इसके बाद जामताड़ा में 5.63 फीसदी, दुमका में 7.66 फीसदी, गढ़वा में 8.43 फीसदी, धनबाद में 10.26 फीसदी, गिरिडीह में 11.42 फीसदी, कोडरमा में 12.61 प्रतिशत और चतरा में 16.35 फीसदी ही रोपाई हो पाई है।

Also read: Tomato Prices: टमाटर हुआ अब और भी सस्ता, 20 अगस्त से मिलेगा 40 रुपये में

सूखा घोषित कर सकती है राज्य सरकार

प्रदेश के कृषि विभाग के उप निदेशक मुकेश सिन्हा ने इस पर चिंता जताते हुए बताया, ‘जून और जुलाई में कम बारिश के कारण धान की रोपाई प्रभावित हुई और अब बारिश का दौर चल रहा है, तो किसान रोपाई में लगे हैं। स्थिति खराब है। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष स्थिति मामूली रूप से बेहतर है।’

राज्य में वर्ष 2022 में 18 अगस्त तक 30.83 प्रतिशत रोपाई ही हो पाई थी। उन्होंने कहा, ‘हम जिलों में रोपाई की स्थिति और अन्य कारकों का आकलन कर रहे हैं। एक और सप्ताह तक स्थिति देखी जाएगी। उसके बाद सभी मापदंडों का मूल्यांकन करने के बाद, सरकारी स्तर पर सूखा घोषित करने के संबंध में कोई भी निर्णय किया जाएगा।’

झारखंड में बारिश की कमी अब भी 36 फीसदी

पलामू के किसान सुरेश सिंह ने कहा, ‘मेरे पास दो एकड़ भूमि है लेकिन कम बारिश के कारण इस साल मैं धान नहीं उगा सका। मैंने भूमि के कुछ हिस्से पर मक्का उगाया था, लेकिन कीटों के हमले के कारण उपज अच्छी नहीं हुई, अब हमें सिर्फ सरकार से ही उम्मीद है।’

Also read: Packaged Food: खाद्य पदार्थ के पैकेट लेबलिंग से उपभोक्ता पूछ सकेंगे कंपनी से सीधे सवाल

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में बारिश की कमी अब भी 36 फीसदी है। राज्य में एक जून से 18 अगस्त तक सामान्य बारिश 689.8 मिलीमीटर की तुलना में अब तक 422.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य में 31 जुलाई तक 47 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई थी।

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, ‘झारखंड में पिछले कुछ दिनों में शुक्रवार तक अच्छी बारिश हुई। रविवार तक बारिश की तीव्रता में गिरावट आ सकती है। 21 अगस्त से इसमें फिर से बढ़ोतरी होगी।’

First Published - August 19, 2023 | 4:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट