facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

ओडिशा सरकार यात्री परिवहन एवं माल ढुलाई के लिये 3000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करेगी

2023-24 तक बस संचालन के पहले तीन वर्षों में परियोजना की लागत लगभग 3,178 करोड़ रुपये होने का अनुमान है

Last Updated- September 16, 2023 | 5:11 PM IST
Naveen Patnaik

ओडिशा सरकार ने राज्य भर में यात्रियों और वस्तुओं के सतत, किफायती और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत वाली एक योजना शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है । एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया । इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में 18 अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अतनु एस नायक ने कहा कि नई योजना के तहत, सरकार विश्वसनीय और सस्ती सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरे ओडिशा में ग्राम पंचायत स्तर से राज्य की राजधानी तक एक निर्बाध सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क सुनिश्चित करने में सक्षम हो सकेगी।

मंत्री ने कहा, ‘इस योजना के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सुरक्षित परिवहन स्थान के कारण महिलाओं को कार्यबल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि इससे कृषि जिंसों को उनके उत्पादन स्थलों से बाजारों तक परिवहन के कुशल साधनों की सुविधा भी मिलेगी।

मंत्री ने कहा कि इस योजना में उत्पादकों से नजदीकी बाजारों, मंडियों और वाणिज्यिक केंद्रों तक विभिन्न कृषि एवं खराब होने वाले उत्पादों का समय पर परिवहन भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि सड़क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाया गया है, लेकिन सार्वजनिक परिवहन अब भी शुरू नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘2023-24 तक बस संचालन के पहले तीन वर्षों में परियोजना की लागत लगभग 3,178 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। योजना के तहत राज्य भर के सभी ग्राम पंचायतों, प्रखंडों और जिला मुख्यालयों, प्रमुख शहरों और आर्थिक केंद्रों को जोड़ने के लिए बस संचालन की योजना बनाई गई है।’

मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी और लगभग 1000 बसें तैनात की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का कार्यकाल 10 वर्ष के लिए होगा, जिसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक में 18 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गयी ।

First Published - September 16, 2023 | 5:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट