facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

राज्यों को केंद्र का तोहफा: 1.46 लाख करोड़ की अतिरिक्त मदद जारी, बोलीं सीतारमण- पूंजीगत व्यय में कटौती नहीं

सीतारमण ने संसद में दिए बयान में बताया कि राज्य सरकारों ने योजना को जारी रखने का अनुरोध किया है और इस योजना के लिए आवंटन समय-समय पर बढ़ता रहा है।

Last Updated- April 01, 2025 | 10:44 PM IST
Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण | फाइल फोटो

Capital expenditure: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को 1.46 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता रा​शि जारी कर दी है और यह मार्च 26 तक के आवंटित बजट के 95 फीसदी से अधिक है।

सीतारमण ने राज्य सभा में कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने पूंजीगत व्यय को कम नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘पूंजीगत व्यय में कोई कटौती नहीं हुई है। वित्त वर्ष 25 में पूंजीगत व्यय 11.11 लाख करोड़ रुपये था जबकि यह वित्त वर्ष 26 में बढ़कर 11.21 लाख करोड़ रुपये हो गया है। राज्यों को दी जाने वाले पूंजीगत व्यय सहायता इसी अनुपात में बढ़ी है। हमने पूंजीगत व्यय में कोई कटौती नहीं की है।’ पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के रूप में विशेष सहायता की योजना अक्टूबर, 2020 में शुरू हुई थी। यह योजना कोविड 19 महामारी के बाद मुश्किल राजकोषीय स्थिति और कर राजस्व में कमी के दौर में शुरू हुई थी।

सीतारमण ने संसद में दिए बयान में बताया कि राज्य सरकारों ने योजना को जारी रखने का अनुरोध किया है और इस योजना के लिए आवंटन समय-समय पर बढ़ता रहा है। वित्त वर्ष 25 में योजना के लिए कुल 1,53,673 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे। 

उन्होंने बताया, ‘ऐसे अनुरोध 2024-25 में आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और नागालैंड राज्यों से प्राप्त हुए हैं।’ अभी इस क्रम में विशेष सहायता योजना के तहत राज्यों को करीब 3,27,558 करोड़ रुपये और जारी किए जाने हैं। सीतारमण ने बयान में कहा कि पूंजीगत व्यय के बहुआयामी प्रभाव होते हैं और इससे अर्थव्यवस्था की क्षमता में इजाफा होता है। इसलिए हर वित्त वर्ष में इस योजना को शामिल किया गया है।

First Published - April 1, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट