facebookmetapixel
Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?

अस्पतालों में इलाज की दर के लिए चाहिए वक्त, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- सभी हिस्सेदारों से परामर्श की जरूरत

मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा, ‘इस कवायद की पहल शुरू करने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत होगी, क्योंकि इसमें मानव संसाधन व समय दोनों ही लगेगा।’

Last Updated- April 29, 2024 | 11:05 PM IST
supreme court

अस्पतालों में इलाज की दर का मानक तय करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी हिस्सेदारों से व्यापक परामर्श की वकालत की है। उच्चतम न्यायालय में आज दाखिल किए गए अपने जवाब में केंद्र ने कहा कि अस्पताल की दरों के मानकीकरण के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को इससे जुड़े हिस्सेदारों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने की जरूरत है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने उन दस्तावेजों को देखा है, जिसे मंत्रालय ने न्यायालय में दाखिल किया है। मंत्रालय ने कहा कि मानक दरें तय करने की कवायद में सभी हिस्सेदारों के साथ परामर्श करने की जरूरत है, जिसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में काम कर रहे निजी कारोबारी शामिल हैं। केंद्र ने कहा कि दरें तय करने में सबसे लिए एक ही तरीका अपनाया जाना संभवतः व्यावहारिक नहीं होगा।

मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा, ‘इस कवायद की पहल शुरू करने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत होगी, क्योंकि इसमें मानव संसाधन व समय दोनों ही लगेगा।’

राज्यों के साथ परामर्श का यह कदम तब सामने आया है, जब उच्चतम न्यायालय ने फरवरी 2024 में केंद्र को निर्देश दिया था कि वह राज्यों के साथ परामर्श करके निजी अस्पतालों में इलाज की मानक दरें तय करे।

शीर्ष अदालत ने मानक दरें तय होने तक निजी अस्पतालों में इलाज कराने को लेकर केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) दरों को लागू करने की भी चेतावनी दी थी।

अपने शपथपत्र में मंत्रालय ने न्यायालय को सूचित किया है कि स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में 19 मई को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई थी। इसमें सभी सरकारों से मेडिकल प्रोसीजर और सेवाओं की मानक दरों पर काम करने का अनुरोध किया गया था।

सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, ‘कई राज्यों ने सुझाव दिया है कि निजी कारोबारियों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ कई दौर के परामर्श की जरूरत पड़ सकती है। वहीं कुछ राज्यों ने कहा कि अगर कोई दर निर्धारित कर दी जाती है तो इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से समझौता हो सकता है क्योंकि इससे हेल्थकेयर सुविधा तैयार करना वित्तीय रूप से अव्यावहारिक हो सकता है।’

केंद्र सरकार ने अपने शपथपत्र में इस बात पर भी जोर दिया है कि दरें नियत करने में हेल्थकेयर सुविधा वित्तीय रूप से अव्यावहारिक होने जैसा गंभीर मसला भी शामिल है और इससे कई अन्य अस्पताल दरें बढ़ा भी सकते हैं। साथ ही इससे आर्थिक गतिशीलता और बाजार की ताकतों के संबंधों को देखते हुए इससे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र अप्रतिस्पर्धी बन सकता है ।

इस बैठक में क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट (पंजीकरण और विनियमन) अधिनियम, 2010 की स्वीकार्यता कम होने को लेकर भी चर्चा हुई। इस ऐक्ट में सभी चिकित्सीय प्रतिष्ठानों को खुद को पंजीकृत कराना और आम बीमारियों व स्थितियों के लिए एक मानक चिकित्सा दिशानिर्देश तय करना शामिल है। इस समय केवल 12 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों ने इस ऐक्ट को स्वीकार या लागू किया है।

First Published - April 29, 2024 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट