facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

बारिश कम होने से मॉनसून रूठा, बढ़ती गर्मी में बिजली का सब्र टूटा

अगस्त से अलनीनो की दस्तक होने के कारण अ​धिकांश हिस्सों में बारिश थम गई। इस महीने अभी तक मॉनसून हिमालय की तलहटी और पूर्वोत्तर राज्यों में ही सिमटा रहा है

Last Updated- August 17, 2023 | 11:23 PM IST
यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू, विपक्ष ने बिजली संकट पर हंगामा किया Monsoon session of UP Assembly begins, opposition creates ruckus over power crisis

देश भर में मॉनसूनी बारिश कम होने से गर्मी इतनी बढ़ गई कि बिजली की मांग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। बुधवार यानी कल देश में 233 गीगावाट बिजली की मांग आई, जो इससे पहले कभी नहीं देखी गई थी। अलनीनो का असर बढ़ने से देश में बिजली की मांग अक्टूबर तक बढ़ी रहने का अनुमान है।

बिजली की मांग बढ़ने से देसी कोयले की आपूर्ति में दिक्कत आ सकती है क्योंकि अगस्त से अक्टूबर तक के महीने कोयला आपूर्ति श्रृंखला के लिए अहम होते हैं। आम तौर पर इन महीनों में बिजली की मांग घटने से कोयले की आपूर्ति भी कम हो जाती है। लेकिन मौसम का मिजाज बदलने और जलवायु परिवर्तन होने के कारण आने वाले महीने भी गर्म बने रह सकते हैं, जिससे कोयले की मांग बढ़ेगी।

ग्रिड इंडिया के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिन में बिजली की अधिकतम मांग 233 गीगावाट रही, जिसमें सबसे ज्यादा 81 गीगावाट बिजली की जरूरत उत्तर भारत में हुई। पश्चिमी क्षेत्र में 67 गीगावाट की मांग रही। नैशनल पावर पोर्टल (NPP) के आंकड़ों के मुताबिक देश में बिजली की कुल मांग की करीब 80 फीसदी भरपाई ताप बिजली प्लांटों से की गई। 15 अगस्त को ताप बिजली प्लांटों के पास औसतन 11 दिन के लिए कोयले का भंडार पड़ा था।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा था कि चालू वित्त वर्ष में बिजली की मांग 5.5 फीसदी तक बढ़ सकती है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में मांग में 9 फीसदी इजाफा हुआ था। इक्रा ने यह भी कहा था कि अलनीनो की वजह से बिजली की मांग बढ़ सकती है।

कमजोर शुरुआत के बाद द​क्षिण-​पश्चिम मॉनसून ने जुलाई में अच्छी प्रगति की और इस दौरान देश भर में सामान्य से करीब 13 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। मगर अगस्त से अलनीनो की दस्तक होने के कारण अ​धिकांश हिस्सों में बारिश थम गई। इस महीने अभी तक मॉनसून हिमालय की तलहटी और पूर्वोत्तर राज्यों में ही सिमटा रहा है।

1 अगस्त से 16 अगस्त के बीच देश में मॉनसूनी बारिश में करीब 38 फीसदी की कमी दर्ज की गई, जो पिछले कुछ साल में मॉनसून का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। बारिश थमने का सबसे बुरा असर पश्चिमोत्तर इलाकों में हुआ है, जहां बहुत अधिक उमस और गर्मी हो रही है।

अगस्त में उत्तर भारत के अ​धिकांश हिस्सों में अ​धिकतम तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जैसा आम तौर पर इस महीने में नहीं होता है। 11 अगस्त तक उत्तर भारत में सामान्य से तकरीबन 38 फीसदी कम और प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से 72 फीसदी कम बारिश हुई। 1 जून से 16 अगस्त के बीच देश भर में कुल बारिश सामान्य से 6 फीसदी कम रही, जबकि जुलाई के अंत तक सामान्य से 5 फीसदी अ​धिक बारिश हुई थी।

चिंता की बात यह है कि अधिकतर मौसम विज्ञानियों को आगे बारिश की रफ्तार बढ़ने के आसार कम ही दिख रहे हैं। अभी 5 से 6 दिन तक बारिश रुकी रहेगी और सितंबर में ही पानी पड़ने का अनुमान है। सितंबर में आम तौर पर देश भर में कम बारिश होती है और पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून लौटना शुरू कर देता है।

अगर सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश होती भी है तो हालात ज्यादा नहीं बदलेंगे क्योंकि इस दौरान बारिश की मात्रा जुलाई से अगस्त के मुकाबले महज 18.3 फीसदी रहती है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि लंबे समय तक मौसम गर्म रहा तो बिजली की मांग बढ़ेगी। इससे कोयले की मांग में भी इजाफा होगा। देश में कोल इंडिया मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध करा रही है। बारिश नहीं हुई तो कोल इंडिया की खदानों से कोयला निकलता रहेगा। रेल से मालढुलाई को भी इसी हिसाब से व्यवस्थित करने की जरूरत है। बिजली मंत्रालय ने सभी बिजली उत्पादकों को बढ़ी मांग और देसी कोयले की किल्लत पूरी करने के लिए अनिवार्य रूप से कोयले का आयात करने का निर्देश दिया था।

First Published - August 17, 2023 | 8:42 PM IST

संबंधित पोस्ट