facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

62 साल बाद दिल्ली- मुंबई में एक ही दिन आया मॉनसून, जुलाई के पहले हफ्ते में पहुंचेगा पूरे देशभर में

मॉनसून में तेजी धान, तिलहन और दालों जैसी खरीफ फसलों की बोआई के अच्छा संकेत

Last Updated- June 26, 2023 | 12:06 AM IST
Delhi Weather Today
PTI

पिछले दो दिन में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की रफ्तार काफी तेज हुई है और इसने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा वाणिज्यिक राजधानी मुंबई सहित देश के लगभग सभी प्रमुख इलाकों में दस्तक दे दी है।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यही रफ्तार रही तो जुलाई के पहले हफ्ते में ही मॉनसून पूरे देश में पहुंच जाएगा। आम तौर पर मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते में ही देश भर में पहुंच जाता है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डी शिवानंद पई ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है। ऐसे में संभावना है कि यह जुलाई के पहले हफ्ते तक पूरे देश में पहुंच जाएगा, जो मॉनसूनी बारिश के देश भर में पहुंचने की सामान्य तारीख है।’

मौसम विज्ञानियों के अनुसार दिल्ली और मुंबई में मॉनसून एक ही दिन (25 जून को) पहुंचा है, जो 21 जून, 1961 के बाद से कभी नहीं हुआ था। आम तौर पर मॉनसून मुंबई में 11 जून और दिल्ली में 27 जून को दस्तक देता है। मौसम विज्ञानियों द्वारा साझा किए गए पहले के आंकड़ों से पता चलता है कि 1961 में अल-नीनो तटस्थ था।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक देश में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। इस दौरान मुंबई में 18 सेंटीमीटर और दिल्ली में 5 सेंटीमीटर बारिश हुई।’

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून देश की उत्तरी सीमा के बेहद करीब पहुंच चुका है। मॉनसूनी बारिश पर निर्भर रहने वाले पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून में तेजी आना धान, तिलहन और दालों जैसी खरीफ फसलों की बोआई के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि बारिश की कमी से खरीफ की बोआई पिछड़ रही थी। झमाझम बारिश से उत्तर, पूर्वी और मध्य भारत में तापमान भी गिरा है, जिससे गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों को राहत मिली है।

मॉनसून की प्रगति धीमी रहने के कारण पिछले हफ्ते तक (23 जून तक) खरीफ फसलों की बोआई सामान्य से कम हुई थी, जिससे उड़द, अरहर, सोयाबीन और धान की पैदावार घटने का खटका लगा था। मगर व्यापारियों और बाजार सूत्रों का कहना है कि फसलों की बोआई में देर होने पर भी प्रति हेक्टेयर उपज पर ज्यादा असर पड़ने की आशंका नहीं है।

मौसम विभाग ने ताजा जानकारी में कहा है, ‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के बाकी हिस्सों, उत्तर अरब सागर के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आज पहुंच गया। मॉनसून उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों तथा जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में भी आज पहुंचा।’

विभाग ने कहा कि अगले दो दिन में गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में परिस्थितियां मॉनसून आगे बढ़ने के अनुकूल हैं।

मॉनसून की तेज प्रगति ने बारिश में कमी भी काफ हद तक पाट दी है। 25 जून तक बारिश सामान्य से लगभग 28 फीसदी कम रही, जबकि 16 जून तक मॉनसूनी बारिश सामान्य से करीब 47 फीसदी कम थी। इसका मतलब यह है कि 10 दिन में ही बारिश में कमी की करीब 19 फीसदी भरपाई हो गई। इससे उम्मीद जगी है कि जून के अंत तक बारिश में कमी और घट जाएगी।

First Published - June 26, 2023 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट