मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की तीसरी कड़ी में 8 अगस्त को बेंगलूरु में इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले मुंबई और कोयंबत्तूर में दो सेशन आयोजित किए जा चुके हैं। ये सभी सेशन वर्ष के आरंभ में राजधानी भोपाल में आयोजित होने जा रहे वैश्विक निवेश सम्मेलन में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।
भारत के सिलिकन हब और आईटी केंद्र की हैसियत रखने वाले बेंगलूरु शहर में हो रहे इस आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं, टेक्सटाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग, एरोस्पेस ऐंड डिफेंस, फार्मा, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस आदि क्षेत्रों के उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। वह उद्योगपतियों के साथ वन टु वन बैठकों में भी शामिल होंगे। यह पहला अवसर होगा जब अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों को मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Also read: MP: कोयंबटूर इंटरेक्टिव सेशन में मिले 2,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM ने उद्योगपतियों को दिया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का न्योता
सेशन के दौरान औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह प्रदेश में निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन देंगे। इसके अलावा पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला द्वारा मध्यप्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अवसरों पर तथा एमएसएमई विभाग के सचिव नवनीत मोहन कोठारी द्वारा मध्यप्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र में अवसरों पर प्रजेंटेशन दिया जाएगा।