facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

मोदी सरकार ने बंद की ये गोल्ड स्कीम, अगर आपका सोना इस योजना में जमा है तो जानें क्या करें?

वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, यह फैसला स्कीम के प्रदर्शन और बदलते बाजार हालात की व्यापक समीक्षा के बाद लिया गया है।

Last Updated- March 26, 2025 | 7:41 AM IST
Gold

Gold Monetisation Scheme: वित्त मंत्रालय ने मंगलवार (25 मार्च) को गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (GMS) के तहत मीडियम और लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (MLTGD) घटकों को 26 मार्च से बंद करने की घोषणा की। वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, यह फैसला स्कीम के प्रदर्शन और बदलते बाजार हालात की व्यापक समीक्षा के बाद लिया गया है।

सोने के आयात पर निर्भरता घटाना GMS का लक्ष्य

गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (GMS) की शुरुआत 15 सितंबर 2015 को की गई थी, जिसका उद्देश्य देश की सोने के आयात (gold imports) पर निर्भरता को कम करना और घरों व संस्थानों के पास मौजूद बड़े पैमाने पर सोने को उत्पादक कार्यों (productive use) में इस्तेमाल के लिए जुटाना था। इस स्कीम में शुरुआत में तीन घटक शामिल थे — शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (1-3 साल), मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (5-7 साल) और लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (12-15 साल)।

MLTGD के तहत डिपॉजिट स्वीकार नहीं किए जाएंगे

रिवाइज फ्रेमवर्क के तहत, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट के अंतर्गत अब 26 मार्च से किसी भी अधिकृत कलेक्शन एंड प्योरिटी टेस्टिंग सेंटर (CPTC), गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम कलेक्शन एंड टेस्टिंग एजेंट (GMCTA), या बैंक शाखाओं में डिपॉजिट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हालांकि, इन दोनों घटकों के तहत पहले से किए गए डिपॉजिट मौजूदा दिशा-निर्देशों और रिजर्व बैंक (RBI) के मास्टर डाइरेक्शन के अनुसार रिडेम्प्शन तक जारी रहेंगे।

Also read: डेट फंड की तरह नहीं देना होगा टैक्स! 1 अप्रैल 2025 से गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्युचुअल फंड को लेकर बदल जाएंगे नियम

शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट की सुविधा बनी रहेगी

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हालांकि MLTGD घटकों को बंद किया जा रहा है, लेकिन शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (STBD) विकल्प उपलब्ध रहेगा। हालांकि, इसकी उपलब्धता संबंधित बैंक की व्यावसायिक संभावनाओं के आकलन पर निर्भर करेगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही RBI द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है।”

यह नीति बदलाव सरकार की उस लगातार कोशिश को दिखाता है, जिसके तहत वह गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (GMS) को और बेहतर बनाना चाहती है। सरकार इसका ढांचा बदलते हुए मौजूदा वित्तीय हालात के अनुसार ढालने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही, वह अर्थव्यवस्था में सोने की भूमिका पर भी ध्यान बनाए हुए है।

First Published - March 26, 2025 | 7:41 AM IST

संबंधित पोस्ट