facebookmetapixel
Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?

मुंबई में दो कोरोना संक्रमितों की मौत! BMC बोली- इन मौतों का कारण कोविड-19 नहीं, गंभीर रोग से थे ग्रसित

इनमें 14 साल का किशोर नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था और उसे किडनी फेल्योर के साथ-साथ हाइपोकैल्सेमिक दौरे पड़ रहे थे। वहीं, दूसरे 54 वर्षीय मरीज कैंसर का इलाज करा रहे थे।

Last Updated- May 20, 2025 | 9:51 PM IST
Covid 19
फोटो क्रेडिट: Freepik

मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल में रविवार देर रात दो मरीजों की मौत हो गई। दोनों मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने साफ किया कि इन मौतों का कारण कोविड-19 नहीं, बल्कि मरीजों को दूसरी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थी। मृतकों में एक 14 साल का किशोर और 54 साल का एक व्यक्ति शामिल है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 साल का किशोर नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था और उसे किडनी फेल्योर के साथ-साथ हाइपोकैल्सेमिक दौरे पड़ रहे थे। वहीं, दूसरे 54 वर्षीय मरीज कैंसर का इलाज करा रहे थे। BMC के बयान के अनुसार, दोनों मरीज मुंबई के निवासी नहीं थे। किशोर सिंधुदुर्ग का रहने वाला था, जबकि दूसरा मरीज डोम्बिवली का रहने वाला था। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि कोविड-19 ने इन मौतों में केवल एक छोटी भूमिका निभाई थी। BMC ने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की बात कही और बताया कि कोविड-19 अब एक सामान्य श्वसन संक्रमण की तरह व्यवहार कर रहा है।

Also Read: चीनी रिसर्चर्स ने एक नए कोरोना वायरस की खोज की, लेकिन क्या इंसानों को इससे खतरा हो सकता है?

मुंबई में बढ़े हैं कोविड को मामले

मई 2025 में मुंबई में कोविड-19 के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन BMC का कहना है कि ये मामले छिटपुट हैं। जनवरी से अप्रैल तक कोविड-19 के मरीजों की संख्या बहुत कम थी। 19 मई तक भारत में कोविड-19 के 257 सक्रिय मामले हैं, जिनमें महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। केरल में सबसे ज्यादा 95 सक्रिय मामले हैं और वहां एक मौत भी दर्ज की गई है। BMC ने आश्वासन दिया कि सात पहाड़ी और कस्तूरबा अस्पतालों में कोविड-19 के लिए स्पेशल बेड उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर और व्यवस्था की जा सकती है।

इस बीच, सिंगापुर और हांगकांग में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की खबरों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की समीक्षा की। सोमवार को नई दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई, जिसमें नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ (EMR), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और केंद्रीय अस्पतालों के विशेषज्ञ शामिल हुए।

First Published - May 20, 2025 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट