facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ट्रेडर्स अलर्ट! Adani से LIC तक, आज ये 10 बड़े स्टॉक्स बना सकते हैं बाजार का मूडअमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंगपुतिन की भारत यात्रा: व्यापार असंतुलन, रक्षा सहयोग और श्रमिक गतिशीलता पर होगी अहम चर्चाविमानन सुरक्षा उल्लंघन: DGCA जांच में एयर इंडिया के अधिकारियों को डी-रोस्टर किया गया‘संचार साथी’ पर सरकार का नया स्पष्टीकरण: ऐप हटाने की आजादी, निगरानी न होने का दावा

मुंबई में दो कोरोना संक्रमितों की मौत! BMC बोली- इन मौतों का कारण कोविड-19 नहीं, गंभीर रोग से थे ग्रसित

इनमें 14 साल का किशोर नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था और उसे किडनी फेल्योर के साथ-साथ हाइपोकैल्सेमिक दौरे पड़ रहे थे। वहीं, दूसरे 54 वर्षीय मरीज कैंसर का इलाज करा रहे थे।

Last Updated- May 20, 2025 | 9:51 PM IST
Covid 19
फोटो क्रेडिट: Freepik

मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल में रविवार देर रात दो मरीजों की मौत हो गई। दोनों मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने साफ किया कि इन मौतों का कारण कोविड-19 नहीं, बल्कि मरीजों को दूसरी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थी। मृतकों में एक 14 साल का किशोर और 54 साल का एक व्यक्ति शामिल है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 साल का किशोर नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था और उसे किडनी फेल्योर के साथ-साथ हाइपोकैल्सेमिक दौरे पड़ रहे थे। वहीं, दूसरे 54 वर्षीय मरीज कैंसर का इलाज करा रहे थे। BMC के बयान के अनुसार, दोनों मरीज मुंबई के निवासी नहीं थे। किशोर सिंधुदुर्ग का रहने वाला था, जबकि दूसरा मरीज डोम्बिवली का रहने वाला था। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि कोविड-19 ने इन मौतों में केवल एक छोटी भूमिका निभाई थी। BMC ने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की बात कही और बताया कि कोविड-19 अब एक सामान्य श्वसन संक्रमण की तरह व्यवहार कर रहा है।

Also Read: चीनी रिसर्चर्स ने एक नए कोरोना वायरस की खोज की, लेकिन क्या इंसानों को इससे खतरा हो सकता है?

मुंबई में बढ़े हैं कोविड को मामले

मई 2025 में मुंबई में कोविड-19 के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन BMC का कहना है कि ये मामले छिटपुट हैं। जनवरी से अप्रैल तक कोविड-19 के मरीजों की संख्या बहुत कम थी। 19 मई तक भारत में कोविड-19 के 257 सक्रिय मामले हैं, जिनमें महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। केरल में सबसे ज्यादा 95 सक्रिय मामले हैं और वहां एक मौत भी दर्ज की गई है। BMC ने आश्वासन दिया कि सात पहाड़ी और कस्तूरबा अस्पतालों में कोविड-19 के लिए स्पेशल बेड उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर और व्यवस्था की जा सकती है।

इस बीच, सिंगापुर और हांगकांग में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की खबरों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की समीक्षा की। सोमवार को नई दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई, जिसमें नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ (EMR), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और केंद्रीय अस्पतालों के विशेषज्ञ शामिल हुए।

First Published - May 20, 2025 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट