Farmers Insurance: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के करीब 64 लाख किसानों को राहत देने वाला एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उनके बैंक खातों में सीधे 2,555 करोड़ रुपये का बीमा मुआवजा जमा किया जाएगा। सरकार ने बीमा कंपनियों को लंबित राज्य अनुदान हिस्से के रूप में 2,852 करोड़ रुपये वितरित करने की मंजूरी दी है। इस फैसले से किसानों को लंबे समय से रुकी हुई बीमा राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
इस निर्णय के चलते, विभिन्न पिछली फसली ऋतुओं के लंबित बीमा मुआवजे की राशि सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खातों में जमा की जाएगी। बीमा कंपनियों को यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसानों को उनका हक समय पर मिल सके। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि कुल मिलाकर, सरकार ने पहले ही बीमा कंपनियों को निधि जारी कर दी है, और यह मुआवजा जल्द ही किसानों के खातों में जमा किया जाएगा। इस निर्णय से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
राज्य के 64 लाख लाभार्थी किसानों को 2,555 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी। खरीफ 2022 और रबी 2022-23 के लिए 2.87 करोड़ रुपये, खरीफ 2023 के लिए 181 करोड़ रुपये, रबी 2023-24 के लिए 63.14 करोड़ रुपये और खरीफ 2024 के लिए 2,308 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरण किया जाएगा।
राज्य में हजारों किसानों ने फसल फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन धन की कमी के कारण बीमा कंपनियों ने प्रीमियम जारी करना बंद कर दिया था। इस वजह से किसानों को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा । 2023-24 के दौरान प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं। खरीफ सीजन की फसलों में सूखे की मार और खरीफ सीजन में ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी। अब लंबित बीमा राशि मिलने से किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी।