facebookmetapixel
Nifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंड

केंद्र और राज्य मिलकर बनाएं एक नयी ट्रेड पॉलिसी

Last Updated- January 31, 2023 | 7:59 PM IST
India US trade

महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष ललित गांधी ने देश में व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर एक स्वतंत्र वाणिज्य मंत्रालय बनाकर केंद्र सरकार से घरेलू व्यापार के लिए एक नई पॉलिसी बनाने का अनुरोध किया है।

बजट से व्यापार और उद्योग क्षेत्र की अपेक्षाओं के संबंध में अपनी भूमिका प्रस्तुत करते हुए ललित गांधी ने मांग की कि जटिल प्रणाली को ठीक करने के लिए पांच साल बाद जीएसटी कर प्रणाली की समीक्षा की जानी चाहिए, कर की दरों को तर्कसंगत तरीके से कम किया जाना चाहिए और अपराधीकरण के प्रावधान किए जाने चाहिए। व्यापारियों और उद्यमियों को समाप्त कर दिया जाना चाहिए।

बजट पूर्व बैठक में महाराष्ट्र चैंबर द्वारा केंद्र सरकार से की गई प्रमुख मांगों में निर्माण व्यवसाय को एक उद्योग का दर्जा देना और इसके वास्तविक लाभ, ई-कॉमर्स नीति की घोषणा करना और इसके लिए एक नियामक आयोग का गठन करना शामिल था।

ललित गांधी ने केंद्र सरकार से उद्यमी और व्यवसायी को सम्मान और सुरक्षा देने की नीति अपनाने की पुरजोर मांग की है, साथ ही आयकर की दर को और कम करने के लिए एक तत्काल भूमिका भी रखी है।

देश भर में वाणिज्यिक विवादों और चेक बाउंस के मामलों के लिए फास्ट-ट्रैक कोर्ट स्थापित करने के लिए व्यापार क्षेत्र को ऋण की सुविधा प्रदान करने के लिए एकल बिजली टैरिफ की मांगों के साथ-साथ उद्योगों के लिए निर्यात प्रोत्साहन योजना, महाराष्ट्र में बुनियादी सुविधाओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान , हवाई सेवाओं का विस्तार, रेलवे सेवाएं, औद्योगिक एस्टेट की तर्ज पर पेरी-अर्बन ट्रेड जोन का निर्माण, महाराष्ट्र में जलगाँव, नांदेड़, लातूर, गोंदिया हवाई अड्डों से नियमित हवाई सेवा, कोल्हापुर, नासिक के लिए नियमित उड़ानें, औरंगाबाद हवाई अड्डे पर कार्गो टर्मिनल अमरावती, रत्नागिरी हवाई अड्डों पर काम शुरू कोल्हापुर-वैभववाडी रेलवे लाइन पर काम के लिए धन की प्रमुख मांगें प्रस्तुत की गई हैं।

First Published - January 31, 2023 | 7:59 PM IST

संबंधित पोस्ट