facebookmetapixel
Viasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के नहीं आसार, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलानसेंसेक्स, निफ्टी अभी पिछले साल के ऑलटाइम हाई से पीछे, भारतीय शेयर बाजार में अवसर

Maharashtra: मुफ्त बिजली, फसल सब्सिडी और प्याज महाबैंक की सौगात से किसानों की नाराजगी दूर करने का प्रयास

महाराष्ट्र के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024 की शुरुआत की है।

Last Updated- July 30, 2024 | 7:47 PM IST
मुफ्त बिजली, फसल सब्सिडी और प्याज महाबैंक की सौगात से किसानों की नाराजगी दूर करने का प्रयासMaharashtra: Effort to remove farmers' anger with Mahabank's gift of free electricity, crop subsidy and onion

किसानों की नाराजगी को दूर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने अपने वादों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024 की शुरुआत की जिसके तहत राज्य के 44 लाख किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। पिछले खरीफ सीजन में कपास और सोयाबीन की खराब हुई फसलों को प्रति हेक्टेयर पांच हजार रुपये की सब्सिडी का वितरण शुरू कर दिया गया। इसके अलावा प्याज किसानों की नाराजगी को दूर करने के लिए सरकार ने प्याज महाबैंक बनाने की तैयारी शुरू की है।

महाराष्ट्र के 44 लाख किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली

महाराष्ट्र के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024 की शुरुआत की है। योजना के तहत अप्रैल 2024 से 7.5 हॉर्सपावर तक की क्षमता वाले कृषि पंप का उपयोग करने वाले सभी किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह योजना मार्च 2029 तक प्रभावी रहेगी। किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 6,985 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इसके अलावा बिजली की दरों में छूट के लिए अतिरिक्त 7,775 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस तरह  बिजली की दरों में कुल 14,760 करोड़ रुपये की छूट दी जाएगी। इस योजना का फायदा राज्य के 44 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा। महाराष्ट्र में 47.41 लाख कृषि पंप उपभोक्ता हैं। कुल बिजली उपभोक्ताओं में से 96 प्रतिशत उपभोक्ता कृषि पंपों का उपयोग करते हैं। महाराष्ट्र राज्य विनियामक आयोग के निर्देश के अनुसार पूरे राज्य में किसानों को कृषि पंप चलाने के लिए रात में 10 घंटे या दिन में आठ घंटे बिजली दी जाती है।

कपास और सोयाबीन के लिए लगभग 4,194.68 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरण को मंजूरी

कृषि विभाग ने बजट में की गई घोषणा के मुताबिक 2023 के खरीफ सीजन में कपास और सोयाबीन किसानों को 5 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। इस संबंध में कृषि विभाग की ओर से सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने कपास किसानों के लिए 1,548.34 करोड़ रुपये और सोयाबीन किसानों के लिए 2,646.34 करोड़ रुपये, कुल 4,194.98 करोड़ रुपये के निधि को मंजूरी दी गई है।

Also read: Crops damaged to rain: महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश से खरीफ फसलों को भारी नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता

कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने जानकारी दी है कि वर्ष 2023 में कपास और सोयाबीन की गिरती कीमतों के साथ-साथ अधिकांश क्षेत्रों में कम वर्षा के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। लोकसभा चुनाव से पहले इन किसानों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा सरकार ने की थी, बजट में इसकी घोषणा की गई थी। जिसे कृषि विभाग ने लागू कर दिया है। दो हेक्टेयर तक प्रति हेक्टेयर 1,000 से  5,000 रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी गई है। पिछले साल आर्थिक नुकसान उठाने वाले लाखों किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

चार जिलों में बनेंगे प्याज महाबैंक

राज्य सरकार ने प्याज की बर्बादी रोकने और भंडारण के लिए राज्य में परमाणु ऊर्जा पर आधारित प्याज महाबैंक परियोजना शुरू करने का फैसला किया है। इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। प्याज महाबैंक परियोजना की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक, छत्रपति संभाजी नगर और सोलापुर में तत्काल प्याज महाबैंक शुरू करने के निर्देश दिए। प्याज महाबैंक की संकल्पना की शुरुआत अहमदनगर जिले के राहुरी से होनेवाली है। हिंदुस्तान एग्रो संस्था के माध्यम से यहां प्याज बैंक शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में प्याज का उत्पादन अधिक है, वहां प्याज महाबैंक स्थापित किए जाएंगे।

First Published - July 30, 2024 | 7:43 PM IST

संबंधित पोस्ट