facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

MP में सोलर क्रांति: PM सूर्य घर योजना के तहत 45,000 घरों में सोलर सिस्टम लगाने में मिली कामयाबी

मध्यप्रदेश में पीएम सूर्य घर योजना के तहत अब तक 45,000 घरों में सोलर सिस्टम लग चुके हैं, जिससे उपभोक्ता बिजली बिल बचा रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।

Last Updated- July 01, 2025 | 8:44 PM IST
Aman Bir Bais
मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (MPUVNL) के प्रबंधन संचालक अमनवीर सिंह बैंस | फाइल फोटो

मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (MPUVNL) के प्रबंधन संचालक अमनवीर सिंह बैंस ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में  ‘पीएम सूर्य घर’ योजना के प्रदर्शन की जानकारी दी। पब्लिक थिंक टैंक काउंसिल ऑन एनर्जी, एन्वॉयरन्मेंट ऐंड वॉटर (CEEW) के साथ आयोजित एक मीडिया कार्यशाला में बैंस ने कहा कि रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने में उपभोक्ता जितनी राशि व्यय करते हैं, उसकी लागत 5 से 6 सालों में निकल आती है और उसके संयंत्र जब तक काम करता है, उन्हें लगभग मुफ्त बिजली मिलती है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में 850 से अधिक वेंडर इस योजना के तहत काम कर रहे हैं और योजना के तहत आने वाले कुल आवेदनों में से करीब 65 फीसदी का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक मिले 70,000 से अधिक आवेदनों में से करीब 45,000 घरों में सोलर सिस्टम लगाने में कामयाबी मिली है। बैंस ने कहा कि सौर ऊर्जा को अपनाकर उपभोक्ता न केवल अपना बिजली बिल कम कर रहे हैं बल्कि वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान दे रहे हैं।

Also Read: MP: CM मोहन यादव ने फ्रांस के महावाणिज्य दूत के साथ मध्यप्रदेश में व्यापार, पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा नीति 2025 के तहत प्रदेश 2030 तक कुल बिजली खपत में नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 50 फीसदी करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। उस समय तक नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 50,000 रोजगार तैयार करने का भी लक्ष्य है।

बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट तक का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर शासन द्वारा अधिकतम 78 हजार रुपये की सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। शुरुआती 2 किलोवाट के लिए क्रमश: 30-30 हजार रुपये और तीसरे किलोवाट के लिए 18,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। बैंस ने कार्यशाला में सौर ऊर्जा को लेकर सरकार के विजन, प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति, पीएम सूर्य घर पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया और प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने में MPUVNL की भूमिका पर प्रकाश डाला।

First Published - July 1, 2025 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट