facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

MP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश

इस कार्यक्रम में 27 देशों के 80 से अधिक टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 350 से अधिक विक्रेताओं सहित 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे

Last Updated- October 09, 2025 | 7:16 PM IST
tourism

MP Travel Mart: मध्य प्रदेश को देश और विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (एमपीटीएम) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देसी-विदेशी खरीदार-विक्रेता, ट्रैवल एजेंट, फिल्म प्रतिनिधि और पर्यटन जगत के विभिन्न अंशधारक एक मंच पर एकत्रित होंगे। आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित पैनल डिस्कशन भी होंगे, जिनमें दो प्रमुख सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 27 देशों के 80 से अधिक टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 350 से अधिक विक्रेताओं सहित 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

Also Read: कफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादव

फिक्की के साथ मिलकर आयोजित हो रहा कार्यक्रम

प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि फिक्की के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम देश के सबसे बड़े राज्यस्तरीय ट्रैवल मार्ट में से एक है जहां प्रदेश के होटल कारोबारी, टूर ऑपरेटर, होम स्टे संचालक और पर्यटन जगत के लोग देश और विदेश के प्रमुख होटल कारोबारियों तथा टूर ऑपरेटर्स के साथ संपर्क करेंगे। कार्यक्रम के दौरान 3,000 से अधिक बी-टु-बी बैठकें आयोजित होंगी जिन्हें प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद माना जा रहा है।

प्रदेश के पर्यटन सचिव शिव शेखर शुक्ला के अनुसार यह मार्ट प्रदेश की धरोहरों, वन्य जीवन, ग्रामीण संस्कृति, हस्तशिल्प, खानपान और फिल्म पर्यटन को एक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

आयोजकों के अनुसार इस आयोजन में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में ज्योत्सना सूरी (सीएमडी ललित ग्रुप), परवीन चंदर (एक्जक्यूटिव वीपी आईएचसीएल ग्रुप), मनीष पुरी (प्रेसिडेंट सेल्स, एयर इंडिया) सहित कई शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।

First Published - October 9, 2025 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट