facebookmetapixel
India-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?जयशंकर की चेतावनी: अस्थिर होती दुनिया को अब मजबूत साझेदारियां ही संभालेंगीIndia-EU FTA: दो अरब लोगों का बाजार, भारत के लिए कितना फायदेमंद?

MP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश

इस कार्यक्रम में 27 देशों के 80 से अधिक टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 350 से अधिक विक्रेताओं सहित 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे

Last Updated- October 09, 2025 | 7:16 PM IST
tourism

MP Travel Mart: मध्य प्रदेश को देश और विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (एमपीटीएम) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देसी-विदेशी खरीदार-विक्रेता, ट्रैवल एजेंट, फिल्म प्रतिनिधि और पर्यटन जगत के विभिन्न अंशधारक एक मंच पर एकत्रित होंगे। आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित पैनल डिस्कशन भी होंगे, जिनमें दो प्रमुख सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 27 देशों के 80 से अधिक टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 350 से अधिक विक्रेताओं सहित 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

Also Read: कफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादव

फिक्की के साथ मिलकर आयोजित हो रहा कार्यक्रम

प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि फिक्की के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम देश के सबसे बड़े राज्यस्तरीय ट्रैवल मार्ट में से एक है जहां प्रदेश के होटल कारोबारी, टूर ऑपरेटर, होम स्टे संचालक और पर्यटन जगत के लोग देश और विदेश के प्रमुख होटल कारोबारियों तथा टूर ऑपरेटर्स के साथ संपर्क करेंगे। कार्यक्रम के दौरान 3,000 से अधिक बी-टु-बी बैठकें आयोजित होंगी जिन्हें प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद माना जा रहा है।

प्रदेश के पर्यटन सचिव शिव शेखर शुक्ला के अनुसार यह मार्ट प्रदेश की धरोहरों, वन्य जीवन, ग्रामीण संस्कृति, हस्तशिल्प, खानपान और फिल्म पर्यटन को एक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

आयोजकों के अनुसार इस आयोजन में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में ज्योत्सना सूरी (सीएमडी ललित ग्रुप), परवीन चंदर (एक्जक्यूटिव वीपी आईएचसीएल ग्रुप), मनीष पुरी (प्रेसिडेंट सेल्स, एयर इंडिया) सहित कई शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।

First Published - October 9, 2025 | 7:14 PM IST

संबंधित पोस्ट