facebookmetapixel
लाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियां

MP Budget 2023: आर्थिक समीक्षा पेश, बुधवार को आएगा बजट

Last Updated- February 28, 2023 | 5:01 PM IST
Budget

बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश विधानसभा में आर्थिक समीक्षा के आंकड़े सामने आए जिससे प्रदेश की इकोनॉमी की स्थिति का आकलन सार्वजनिक हुआ।

समीक्षा के मुताबिक राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) 13,22,821 करोड़ रुपये है। जबकि प्रति व्यक्ति आय (per person income) भी पिछले वर्ष की तुलना में 15 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,40,583 रुपये हो गई है। प्रदेश सरकार अपना बजट बुधवार को पेश करेगी। चुनावी वर्ष का बजट होने के कारण सबकी निगाहें उस पर रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष प्रचलित मूल्य पर जीएसडीपी 11,36,137 करोड़ रुपये था जो अब 16.43 फीसदी बढ़कर 13,22,821 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह प्रति व्यक्ति आय भी 1,21,594 रुपये से बढ़कर 1,40,583 रुपये हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्थिक समीक्षा के आंकड़ों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और प्रदेश ने वित्तीय अनुशासन और सुशासन के साथ सर्वसमावेशी विकास किया है।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के आंकड़ों को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘औद्योगिक विकास दर जो 2001-02 में 0.61 फीसदी ऋणात्मक थी वह 2022 में बढ़कर 24 फीसदी हो गई है। राज्य का कर संग्रहण बीते तीन सालों में औसतन 7.94 फीसदी की दर से बढ़ा है।’

समीक्षा के मुताबिक किसानों तथा एमएसएमई क्षेत्र के ऋण में क्रमश: 13.41 फीसदी तथा 30.22 फीसदी की वृद्धि हुई है। प्रदेश ने पांच लाख स्ट्रीट वेंडरों को 521 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 2002 के 71,594 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,32,000 करोड़ रुपये हो गया जबकि प्रति व्यक्ति आय भी 2002 के 11,718 रुपये से बढ़कर 2022-23 में 1,40,500 रुपये से अधिक हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2003 में जहां प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता केवल 5,173 मेगावॉट थी वह अब बढ़कर 28,000 मेगावॉट से अधिक हो चुकी है।

आर्थिक समीक्षा के मुताबिक देश के कुल गेहूं निर्यात में मध्य प्रदेश की हिस्सेदार 46 फीसदी है। सिंचाई क्षमताओं में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और वह 2003 के 7.68 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर हो चुकी है।

First Published - February 28, 2023 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट