facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

मप्र में उद्योगों को हर मंजूरी और जांच से तीन साल की छूट

Last Updated- January 31, 2023 | 7:20 PM IST
MP cabinet

प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन समाप्त होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने निवेशकों और उद्योगपतियों को आश्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए एक अध्यादेश पारित किया है।

‘मध्य प्रदेश उद्योगों की स्थापना एवं परिचालन का सरलीकरण अध्यादेश’ का लक्ष्य है प्रदेश में उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया को सरल बनाना ताकि अधिक से अधिक संख्या में निवेशक प्रदेश में अपने संयंत्र स्थापित कर सकें। माना जा रहा है कि राज्य सरकार इस अध्यादेश को विधान सभा के बजट सत्र में पारित करवा लेगी।

यह अध्यादेश प्रदेश के औद्योगिक इलाकों, एमएसएमई और आईटी क्लस्टर में लागू होगा। अध्यादेश के प्रावधानों के मुताबिक निवेशकों को स्वयं को राज्य की एकल विंडो प्रणाली वाले इन्वेस्ट पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। पंजीयन के उपरांत आवेदक को ‘इंटेंशन टु इन्वेस्ट’ फॉर्म भरना होगा।

इसके पश्चात उसके पास यह विकल्प होगा कि वह तीन वर्ष की अवधि तक मंजूरियों और निगरानी से रियायत का चयन कर सके। इसके पश्चात निवेशक अपनी इकाई का निर्माण आरंभ कर सकता है। उसे किसी प्रकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं सक्षम अधिकारी तय अवधि तक किसी प्रकार की जांच करने भी वहां नहीं जाएंगे।

राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक निवेशकों के अनुकूल इस व्यवस्था के लागू होने के बाद निवेशक कम समय में संयंत्र स्थापित करके काम शुरू कर सकेंगे।

प्रदेश का उद्योग विभाग भी एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर इस नई पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाने और निवेशकों तक पहुंच बनाने का काम करेगा ताकि उन्हें इस अध्यादेश की विशेषताओं से अवगत कराया जा सके।

प्रदेश सरकार ने विगत 11 और 12 जनवरी को इंदौर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया था जहां निवेशकों ने 15.42 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसी वक्त कहा था कि चिह्नित क्षेत्रों में निवेशकों को तीन वर्ष के लिए खास रियायत दी जाएंगी। यह अध्यादेश उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।

First Published - January 31, 2023 | 6:39 PM IST

संबंधित पोस्ट