facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

MP की सड़कों पर नए कलेवर में दौड़ेंगी सरकारी बसें, जल्द आएगा नया पब्लिक ट्रांसपोर्ट मॉडल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ दिन पहले सरकारी बस सेवाओं को दोबारा शुरू करने की बात कही थी लेकिन उन्होंने इस विषय में विस्तृत ब्योरा नहीं मुहैया कराया था।

Last Updated- February 21, 2025 | 12:27 PM IST
MP CM Mohan Yadav
MP CM Mohan Yadav

मध्य प्रदेश में सड़क परिवहन विभाग (एमपीआरटीसी) द्वारा संचालित सरकारी बस सेवाओं के बंद होने के दो दशक बाद प्रदेश सरकार एक नया पब्लिक ट्रांसपोर्ट मॉडल पेश करने जा रही है। नई व्यवस्था अगले एक महीने में शुरू की जा सकती है। निजी कंपनियों के माध्यम से चलने वाली इन सेवाओं के लिए सरकार एग्रीगेटर का काम करेगी।

मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर गुरुवार को बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘मुख्यमंत्री की इस परियोजना में विशेष रुचि है। इस विषय में मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुति दी जा चुकी है और अगले एक महीने में यह सेवा शुरू हो सकती है। इसके तहत एक केंद्रीय कंपनी बनाई जाएगी और संभागीय स्तर पर अन्य कंपनियां बनाकर प्रदेशव्यापी स्तर पर बस सेवाएं संचालित की जाएंगी।’

इस सेवा में प्रदेश सरकार की भूमिका के बारे में अधिकारी ने कहा, ‘सरकार इसमें एग्रीगेटर, प्रमोटर और सब्सिडी प्रदान करने की भूमिका निभाएगी। बस कंपनियों के लिए मार्ग का निर्धारण करने और किराया आदि तय करने में भी सरकार की भूमिका होगी। किराया कम रहे तथा छात्रों और महिलाओं आदि को जरूरी रियायत मिल सके इसके लिए सरकार बस ऑपरेटर्स को रियायत भी देगी।’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ दिन पहले सरकारी बस सेवाओं को दोबारा शुरू करने की बात कही थी लेकिन उन्होंने इस विषय में विस्तृत ब्योरा नहीं मुहैया कराया था।

वर्ष 2005 में बाबूलाल गौर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तत्कालीन सरकार ने 756 करोड़ रुपये के घाटे का हवाला देते हुए राज्य परिवहन निगम को बंद करने की घोषणा की थी। निगम के संचालन में 29.5 फीसदी राशि केंद्र सरकार से मिलती थी जबकि 70.5 फीसदी हिस्सा प्रदेश सरकार का था।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक काननूी अड़चनों की वजह से राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा सीधे बसों का संचालन करना मुश्किल है। इसीलिए नया मॉडल अपनाया जा रहा है।

मप्र यात्री सेवा परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘अगर सरकार सड़क परिवहन निगम को मूल रूप में शुरू करती है तो यह स्वागतयोग्य है। परंतु कंपनियों के माध्यम से बस चलाना कहीं से भी यात्रियों के हित में नहीं है।’

First Published - February 21, 2025 | 12:27 PM IST

संबंधित पोस्ट