facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

IRCTC iPay Autopay: IRCTC लाया कमाल का फीचर, टिकट कंफर्म होने पर ही कटेंगे पैसे

IRCTC Autopay की सुविधा लेकर आया है. इसके जरिए पैसा तभी कटेगा, जब टिकट कंफर्म होगा। आपकी सीट कंफर्म न होने पर पैसे आपके अकाउंट में ही रहेंगे।

Last Updated- February 20, 2024 | 1:51 PM IST
IRCTC

IRCTC Autopay: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कई बार लोग ट्रेन में सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट करवाते हैं लेकिन कई बार टिकट बुक कराने पर कंफर्म टिकट नहीं मिलता है। ऐसे में टिकट के पैसे तो कट जाते हैं लेकिन कंफर्म न होने की स्थिति में रिफंड का प्रोसेस करना पड़ता है।

लेकिन अब IRCTC इस समस्या का हल लेकर आ गया है। वेटिंग टिकट होने पर आपके पैसे सिर्फ तभी कटेंगे जब आपका टिकट कंफर्म हो जाएगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) अब ऑटो पे फीचर की सुविधा लेकर आया है. इसके जरिए पैसा तभी कटेगा, जब टिकट कंफर्म होगा।

अगर आपकी सीट कंफर्म नहीं होती तो आपके पैसे आपके अकाउंट में ही रहेंगे। IRCTC के ऐप या वेबसाइट पर पेमेंट गेटवे वाले ऑप्शन में यह फीचर सबसे ऊपर दिखाई देगा।

कैसे काम करता है iPay Autopay फीचर

ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर आपको तुरंत पेमेंट करने की जरूरत नहीं रहती है। इसमें आपके टिकट ते अमाउंट के बराबर पैसे ब्लॉक हो जाते हैं। अगर टिकट कंफर्म हुआ तब आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे, अगर टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो ऐसे में आपके टिकट के लिए होल्ड पैसे रिलीज हो जाते हैं। और आपको रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता।

कैसे होगा फायदा

इससे सबसे ज्यादा फायदा सिर्फ उन लोगों को होगा जो रेलवे ई-टिकट बुक कर रहे हैं या वेटिंग लिस्ट वाले जनरल या तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं। वेटलिस्ट वालों को ऑटोपे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। टिकट कंफर्म नहीं होने पर अकाउंट से पैसे कटने का जोखिम खत्म हो जाता है।

First Published - February 20, 2024 | 1:51 PM IST

संबंधित पोस्ट