facebookmetapixel
Power of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ा

ईरान-इजरायल तनाव ने बदले भारतीय यात्रियों के प्लान, पश्चिम एशिया की जगह पहुंचे थाईलैंड और वियतनाम

भारतीय यात्रियों ने ईरान-इजरायल युद्ध के चलते पश्चिम एशिया की यात्राएं टालीं और दक्षिणपूर्व एशिया के सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख किया जिससे यात्रा पैटर्न में बदलाव आया।

Last Updated- June 24, 2025 | 11:19 PM IST
Aeroplane
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ईरान-इजरायल युद्ध के कारण क्षेत्रीय तनाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में भारतीय पर्यटक पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका की यात्राओं को स्थगित या रद्द कर रहे हैं। इस युद्ध के मद्देनजर खाड़ी के कई देशों द्वारा हवाई क्षेत्र बंद किए जाने से दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई मार्ग बाधित हो गया है।

ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल, टूर ऑपरेटर और एजेंटों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में यात्रियों ने अपनी यात्रा में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि 25 से 30 फीसदी भारतीय यात्री पश्चिम ए शिया की अपनी यात्रा को स्थगित कर रहे हैं अथवा उसमें बदलाव कर रहे हैं। बढ़ते तनाव के मद्देनजर वे प श्चिम ए शिया के बजाय थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे दक्षिणपूर्व एशियाई देशों की ओर रुख कर रहे हैं। पिछले सप्ताह अंतिम समय की बुकिंग और पूछताछ में काफी तेजी दिखी।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने कहा, ‘खास तौर पर यूरोप, अमेरिका के पूर्वी तट और पश्चिम एशिया से जुड़े मार्गों के लिए यात्राओं के स्थगन अथवा  पुनर्निर्धारण में काफी वृद्धि हुई है। हमारे सदस्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमारा मानना है कि 25 से 30 फीसदी यात्री पश्चिमी गंतव्यों के लिए अपनी योजनाएं स्थगित कर रहे हैं अथवा उनमें बदलाव कर रहे हैं। कॉरपोरेट यात्रा और प्रोत्साहन समूह काफी सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि यात्रा नीतियां जो खिम के प्रति काफी संवेदनशील होती हैं।’ 

यात्रा ऑनलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान एवं होटल कारोबार) भरत मलिक ने कहा, ‘हमने देखा है कि लोग छुट्टियां बिताने के लिए की जाने वाली यात्राएं और दूसरी यात्राएं स्थगित अथवा रद्द कर रहे हैं। ऐसा खास तौर पर यूएई, जॉर्डन और इजरायल जैसे प्रभावित क्षेत्रों के मामले में दिख रहा है। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान खाड़ी देशों के लिए यात्रा संबंधी पूछताछ में काफी गिरावट आई है।’ 

ईरान ने सोमवार की रात को कतर में मौजूद अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किया। इससे ईरान-इजरायल संघर्ष बढ़ गया और इराक, जॉर्डन एवं सीरिया ने अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी तौर पर बंद कर दिए। कतर, यूएई, बहरीन और कुवैत में भी आंशिक रूप से हवाई क्षेत्र बंद रहा। 

एयर इंडिया और इंडिगो सहित अन्य भारतीय विमानन कंपनियों को अपनी कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं अथवा उनका मार्ग बदलना पड़ा जिससे परेशानी बढ़ गई। ईरान का हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद रहा। एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट ने पश्चिम एशिया के जरिये यूरोप और उत्तरी अमेरिका जाने वाले हवाई मार्गों पर व्यवधान के प्रति यात्रियों को आगाह किया। 

पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 तक भारतीय यात्रियों के लिए यूएई और सऊदी अरब प्रमुख गंतव्य थे। इस महीने के दौरान कुल 24 लाख यात्रियों में से यूएई जाने वाले यात्रियों का हिस्सा 27.1 फीसदी और सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों का हिस्सा 11.3 फीसदी था। 

दक्षिणपूर्व एशियाई गंतव्यों को भू-राजनीतिक तौर पर स्थिर और यात्रा के लिहाज से सस्ता माना जाता है। यात्रियों के रुझान में हुए बदलाव का फायदा इन्हीं देशों को मिल रहा है। उद्योग के अधिकारियों ने बताया कि छोटी दूरी की यात्राओं और तुरंत छुट्टियां मनाने के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। प श्चिम ए शिया में तनाव के मद्देनजर वे थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देशों की ओर आक र्षित हो रहे हैं।

क्लियरट्रिप की मुख्य कारोबार एवं वृद्धि अ धिकारी मंजरी सिंघल ने कहा, ‘कंबोडिया, वियतनाम, लाओस और फिलिपींस के लिए बुकिंग में पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी की वृद्धि हुई है।’ उन्होंने कहा कि वियतनाम और इंडोने शिया के लिए किराये में भी गिरावट हुई है।

First Published - June 24, 2025 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट