facebookmetapixel
Infosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Stock Market Update: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजी

भारत-अमेरिका के रिश्ते होंगे मजबूत

Last Updated- January 08, 2023 | 11:11 PM IST
India US trade

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 3 दिन के दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं। वह शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वह वाशिंगटन में 13वें व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की बैठक में भी हिस्सा लेंगे, जिसका मकसद दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध बढ़ाना है।

शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘वह (गोयल) 11 जनवरी को व्यापार नीति मंच की वाशिंगटन डीसी में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के पहले वह यूएसटीआर (यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव) की अंबेसडर कैथरिन ताई के साथ बैठक करेंगे।’

टीपीएफ का लक्ष्य भारत और उसके सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार अमेरिका के बीच निवेश संबंधी मसलों का समाधान करना है। अप्रैल औऱ अक्टूबर के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार 77.25 अरब डॉलर का रहा है। अमेरिका भारत के निर्यात का सबसे बड़ा केंद्र है।

भारत अमेरिका टीपीएफ की स्थापना 2005 में हुई थी। 4 साल के अंतराल के बाद इसकी 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक नवंबर 2021 में नई दिल्ली में हुई।  टीपीएफ के तहत कृषि, गैर कृषि सामान, सेवा, निवेश, बौद्धिक संपदा से जुड़े 5 व्यापक कार्यसमूह हैं, जो आपसी हितों से जुड़े मसलों का समाधान करते हैं। पिछली बैठक में दोनों देशों ने शुल्क घटाने की संभावनाओं पर बात की थी। टीपीएफ की संयुक्त अध्यक्षता भारत के

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिका की वाणिज्य मंत्री कैथरिन ताई करेंगी। बयान में कहा गया है, ‘पिछली मंत्रिस्तरीय बैठक में कार्यसमूहों को सक्रिय किए गए थे। कारोबार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत के लिए टीपीएफ एक महत्त्वपूर्ण मंच है। दोनों देश अब आगे की बैठक में व्यापार मसले में प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं।’

टीपीएफ के एजेंडे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पिछले सप्ताह खबर दी थी कि बैठक के दौरान अलग से भारत न्यायालय के बाहर अमेरिका से समझौता करने पर जोर दे सकता है, जिसमें वह 2019 के एक विवाद में डब्ल्यूटीओ में सहमत हुआ था कि भारत ने अपने निर्यातकों को निर्यात सब्सिडी मुहैया कराई थी।

दौरे के पहले चरण में मंत्री न्यूयॉर्क जाएंगे और वहां प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों, थिंक टैंक के साथ बैठक करेंगे और उद्योगों का दौरा करेंगे। वाशिंगटन डीसी में गोयल अमेरिकी वाणिज्य सचिव गिना रैमोंडो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

First Published - January 8, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट