facebookmetapixel
Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसलासुरंग परियोजनाओं में अब ‘जोखिम रजिस्टर’ अनिवार्यNARCL की वसूली में दो गुना से अधिक उछाल, फंसे ऋणों का समाधान तेजी सेआईपीओ में म्यूचुअल फंडों की भारी हिस्सेदारी, निवेशकों की नजरें बढ़ींविदेशी बाजारों की सुस्ती से ऑटो कलपुर्जा कंपनियों पर दबावAI बना एयरटेल का ग्रोथ इंजन, कैपेक्स और ऑपेक्स दोनों पर दिखा फायदाStocks to Watch Today: Wipro, Dr Reddy’s, Paytm समेत कई शेयर फोकस में; चेक करें लिस्ट

IGIA Airport: CRPF जवानों की भारी कमी, फ्लाइट पकड़नी है तो 2-3 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट!

Last Updated- December 11, 2022 | 7:46 PM IST
IGIA Airport

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के IGIA Airport के के दोनों टर्मिनलों (टी-3, टी-2) पर शनिवार को अफरातफरी मच गई और कई यात्रियों ने ट्विटर पर अपनी आपबीती साझा की। ट्विटर पर साझा की गई तस्वीरों में IGIA एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की सुरक्षा चौकियों पर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। दरअसल इन दिनों IGIA एयरपोर्ट सर्चिंग-फ्रिस्किंग काउंटरों और चेकिंग में CRPF जवानों की भारी कमी का सामना कर रहा है। इस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। 

फ्लाइट के लिए करना पड़ रहा दो से तीन घंटा लाइन में खड़े होकर इंतजार 

इन दिनों डमेस्टिक फ्लाइट लेने के लिए यात्रियों को करीब दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। वहीं इंटरनैशनल फ्लाइट के लिए कम से कम तीन से साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना पड़ रहा है। बता दें कि IGIA, देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा भी है, जिसके तीन टर्मिनल हैं – T1, T2 और T3। सभी इंटरनैशनल फ्लाइट्स और कुछ घरेलू सेवाएं T3 से संचालित होती हैं। यात्रियों ने कहना है कि फ्लाइट परड़ने के लिए उन्हें दो से तीन घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय घरेलू एयरलाइंस के साथ कर रही चर्चा

 नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उत्पन्न हुई समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए घरेलू एयरलाइंस के साथ चर्चा शुरू कर दी है। कल, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रियों की आवाजाही और सामान जांच चौकियों सहित अन्य पहलुओं का निरीक्षण करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) के टर्मिनल 3 का दौरा किया। अधिकारियों ने कहा कि तीनों टर्मिनलों पर पीक ऑवर्स के दौरान उड़ानों की संख्या कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ भी चर्चा चल रही है।

यह भी पढ़े: जल्द दौड़ेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, सिकंदराबाद-विजयवाड़ा के बीच होगा रूट

टेनिस खिलाड़ी रिया भाटिया ने शेयर की तस्वीरें 

टेनिस खिलाड़ी रिया भाटिया ने ट्विटर पर दिल्ली हवाईअड्डे पर मची अफरातफरी का फोटो शेयर किया और लिखा ‘यहां पिछले 30 मिनट से हूं और अभी भी टर्मिनल- 3, दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच लाइन आधे रास्ते तक नहीं पहुंची है। क्या चल रहा है?’

First Published - December 11, 2022 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट