facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट में शानदार ग्रोथ, पार किया 6 हजार करोड़ का आंकड़ा

Defence Export: भारत ने हाल के सालों में आर्म्ड फोर्सों के लिए ज्यादातर पूंजीगत खर्चे को घरेलू स्रोतों से पूरा किया है

Last Updated- October 17, 2023 | 6:30 PM IST
Defence stocks

डिफेंस प्रोडक्शन डिपार्टमेंट (Department of Defence Production) के आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में अब तक भारत ने 6,052 करोड़ रुपये के डिफेंस इक्युपमेंट, सब-सिस्टम, पार्ट और कंपोनेंट का एक्सपोर्ट किया है।

पिछले पांच सालों में कुल डिफेंस एक्सपोर्ट अब 52,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। डेटा 13 अक्टूबर 2023 तक का है। FY23 में यह 15,918 करोड़ रुपये, FY22 में 12,815 करोड़ रुपये और FY21 में 8,435 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। FY23 (चार्ट 1) को छोड़कर, यह लगातार दो सालों तक बढ़ा है।

डिफेंस एक्सपोर्ट में प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी महत्वपूर्ण रही है, जिससे एक्सपोर्ट में काफी वृद्धि हुई है। इस साल अब तक कुल एक्सपोर्ट मूल्य में इसका योगदान लगभग दो-तिहाई है। पिछले पांच सालों में यह 45 से 90 प्रतिशत तक रहा है (चार्ट 2)।

संसद में 2022 के जवाब के अनुसार, लगभग 80 देश भारत से डिफेंस इक्युपमेंट इंपोर्ट करते हैं। भारत ने हाल के सालों में आर्म्ड फोर्सों के लिए अपने ज्यादातर पूंजीगत खर्चे को घरेलू स्रोतों से पूरा किया है। इंपोर्ट मूल्य आम तौर पर लगभग 40,000 करोड़ रुपये रहा है। यह हाल के सालों में आर्म्ड फोर्सों की कुल खरीद के 35 प्रतिशत से ज्यादा है।

First Published - October 17, 2023 | 6:30 PM IST

संबंधित पोस्ट