डिफेंस प्रोडक्शन डिपार्टमेंट (Department of Defence Production) के आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में अब तक भारत ने 6,052 करोड़ रुपये के डिफेंस इक्युपमेंट, सब-सिस्टम, पार्ट और कंपोनेंट का एक्सपोर्ट किया है।
पिछले पांच सालों में कुल डिफेंस एक्सपोर्ट अब 52,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। डेटा 13 अक्टूबर 2023 तक का है। FY23 में यह 15,918 करोड़ रुपये, FY22 में 12,815 करोड़ रुपये और FY21 में 8,435 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। FY23 (चार्ट 1) को छोड़कर, यह लगातार दो सालों तक बढ़ा है।
डिफेंस एक्सपोर्ट में प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी महत्वपूर्ण रही है, जिससे एक्सपोर्ट में काफी वृद्धि हुई है। इस साल अब तक कुल एक्सपोर्ट मूल्य में इसका योगदान लगभग दो-तिहाई है। पिछले पांच सालों में यह 45 से 90 प्रतिशत तक रहा है (चार्ट 2)।
संसद में 2022 के जवाब के अनुसार, लगभग 80 देश भारत से डिफेंस इक्युपमेंट इंपोर्ट करते हैं। भारत ने हाल के सालों में आर्म्ड फोर्सों के लिए अपने ज्यादातर पूंजीगत खर्चे को घरेलू स्रोतों से पूरा किया है। इंपोर्ट मूल्य आम तौर पर लगभग 40,000 करोड़ रुपये रहा है। यह हाल के सालों में आर्म्ड फोर्सों की कुल खरीद के 35 प्रतिशत से ज्यादा है।