facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

GIS: उद्योग समर्थक नीतियों और रियायतों से निवेशकों को लुभाएगा मध्य प्रदेश

Last Updated- January 06, 2023 | 8:30 AM IST
Shivraj Singh Chouhan
PTI

मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में आगामी 11-12 जनवरी को आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GIS) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस कार्यक्रम के लिए ‘मध्य प्रदेश- द फ्यूचर रेडी स्टेट’ थीम रखी गई है। कार्यक्रम को कार्बन न्यूट्रल और जीरो वेस्ट रखने का लक्ष्य भी रखा गया है।

इस दो दिवसीय आयोजन में मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं को निवेशकों के सामने रखा जाएगा निवेशकों के अनुकूल नीतियों को प्रदर्शित किया जाएगा और औद्योगिक संगठनों से बात करके उनके अनुकूल नीतियां बनाने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। आयोजन के दौरान प्रदेश की निर्यात संभावनाओं को भी नए सिरे से खंगाला जाएगा।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के इस संस्करण में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि तथा 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त महावाणिज्यदूत और राजनयिक भी हिस्सा लेंगे। GIS के इंटरनैशनल पवेलियन में 9 साझेदार देश और 14 अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन भी अपने-अपने देशों की प्रस्तुतियां देंगे।

सरकारी अधिकरियों के अनुसार, इस बार GIS में बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए 100 डॉलर का पंजीयन शुल्क रखा गया है। इसके बावजूद प्रतिभागियों की संख्या पिछले आयोजन से दोगुनी हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि वह निर्यातकों और विदेशी प्रतिनिधियों के साथ अलग से मुलाकात करेंगे। इस आयोजन के लिए कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल समेत कई जाने माने उद्योगपति पहले ही अपनी सहमति दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: GIS से पहले ही आने लगे निवेश प्रस्ताव

इस दो दिनी आयोजन के दौरान 19 अलग-अलग क्षेत्रों को ध्यान में रखकर विशिष्ट सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान इन क्षेत्रों के उद्योगपति, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और संबंधित मंत्रालय के मंत्री आदि आयोजन में शामिल होंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ विशेष साक्षात्कार में कह चुके हैं कि इस समिट के दौरान रोजगार बढ़ाने वाले क्षेत्रों मसलन विनिर्माण, कपड़ा एवं वस्त्र, सूचना प्रौद्योगिकी आदि पर विशेष जोर होगा तथा इनके लिए खास रियायतों की घोषणा की जा सकती है।

First Published - January 5, 2023 | 8:59 PM IST

संबंधित पोस्ट