facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से 40 दिनों के बाद ब्रिटेन लौटा लड़ाकू विमान F-35

ब्रिटिश उच्चायोग के एक बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम ने 6 जुलाई से मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी कर ली, जिससे विमान सक्रिय सेवा फिर से शुरू कर सका।

Last Updated- July 22, 2025 | 10:22 PM IST
British F-35 fighter jet
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केरल में एक महीने से अधिक समय से फंसा यूके ब्रिटिस नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान मरम्मत के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के लिए उड़ गया। यह लड़ाकू विमान 14 जून को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। खराब मौसम या तकनीकी खराबी के कारण जब यह प्रिंस ऑफ वेल्स विमानवाहक पोत पर नहीं उतर पाया तो उसे केरल की ओर मोड़ दिया गया था। यहीं इसकी मरम्मत की गई। अमेरिका में बना दुनिया के सबसे उन्नत विमानों में शामिल इस विमान की कीमत 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है। 

नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के एक बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम ने 6 जुलाई से मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी कर ली, जिससे विमान सक्रिय सेवा फिर से शुरू कर सका। बयान में कहा गया, ‘हम भारत के साथ अपनी रक्षा साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने के लिए उत्सुक हैं।’

सोमवार को जेट को ‘हैंगर’ से बाहर लाकर हवाई अड्डे के ‘बे’ में रखा गया। हैंगर का मतलब एक तरह का ढांचा होता है, जहां विमान रखे जाते हैं और हवाई अड्डे का ‘बे’ एक ऐसा क्षेत्र है जहां विमानों को खड़ा किया जाता है और यात्री विमान में चढ़ते या उतरते हैं। 

सूत्रों ने बताया कि लड़ाकू विमान की मरम्मत करने वाले ब्रिटेन के इंजीनियरों की 14 सदस्यीय टीम बुधवार को विशेष विमान ‘ग्लोबमास्टर’ से रवाना होगी। ब्रिटेन के लड़ाकू विमान को पूरे प्रवास के दौरान एयर इंडिया के ‘हैंगर’ में रखा गया था। 

First Published - July 22, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट