facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से 40 दिनों के बाद ब्रिटेन लौटा लड़ाकू विमान F-35

ब्रिटिश उच्चायोग के एक बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम ने 6 जुलाई से मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी कर ली, जिससे विमान सक्रिय सेवा फिर से शुरू कर सका।

Last Updated- July 22, 2025 | 10:22 PM IST
British F-35 fighter jet
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केरल में एक महीने से अधिक समय से फंसा यूके ब्रिटिस नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान मरम्मत के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के लिए उड़ गया। यह लड़ाकू विमान 14 जून को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। खराब मौसम या तकनीकी खराबी के कारण जब यह प्रिंस ऑफ वेल्स विमानवाहक पोत पर नहीं उतर पाया तो उसे केरल की ओर मोड़ दिया गया था। यहीं इसकी मरम्मत की गई। अमेरिका में बना दुनिया के सबसे उन्नत विमानों में शामिल इस विमान की कीमत 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है। 

नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के एक बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम ने 6 जुलाई से मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी कर ली, जिससे विमान सक्रिय सेवा फिर से शुरू कर सका। बयान में कहा गया, ‘हम भारत के साथ अपनी रक्षा साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने के लिए उत्सुक हैं।’

सोमवार को जेट को ‘हैंगर’ से बाहर लाकर हवाई अड्डे के ‘बे’ में रखा गया। हैंगर का मतलब एक तरह का ढांचा होता है, जहां विमान रखे जाते हैं और हवाई अड्डे का ‘बे’ एक ऐसा क्षेत्र है जहां विमानों को खड़ा किया जाता है और यात्री विमान में चढ़ते या उतरते हैं। 

सूत्रों ने बताया कि लड़ाकू विमान की मरम्मत करने वाले ब्रिटेन के इंजीनियरों की 14 सदस्यीय टीम बुधवार को विशेष विमान ‘ग्लोबमास्टर’ से रवाना होगी। ब्रिटेन के लड़ाकू विमान को पूरे प्रवास के दौरान एयर इंडिया के ‘हैंगर’ में रखा गया था। 

First Published - July 22, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट