facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

E20 Petrol: इन राज्यों को मिली E20 पेट्रोल की सौगात, आज से बिक्री शुरू

Last Updated- February 06, 2023 | 3:31 PM IST
E20 Petrol: These states got the gift of E20 petrol, sales start from today
PTI

देश के 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर सोमवार से 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल (E20 Petrol) की खुदरा बिक्री शुरू हो गई है। उत्सर्जन में कमी के लिए जैव ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने तथा आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार पेट्रोल में एथनॉल मिलाने के काम को तेजी से आगे बढ़ा रही है।

अभी पेट्रोल में 10 फीसदी एथनॉल मिलाया जाता है और सरकार का इरादा 2025 तक इस मात्रा को दोगुना करने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 में 20 फीसदी एथनॉल मिला पेट्रोल समय से दो महीने पहले पेश किया। पहले 20 फीसदी एथनॉल वाला पेट्रोल अप्रैल में लाने की योजना थी।

मोदी ने कहा, ‘हमने पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण को 2014 के डेढ़ फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है। अब हम 20 फीसदी के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।’ पहले चरण में 15 शहरों में 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल उतारा जाएगा। अगले दो साल में इसे पूरे देश में पेश किया जाएगा।

पेट्रोल में 10 फीसदी एथनॉल मिलाने से देश को 53,894 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत होती है। किसानों को भी इसका लाभ मिलता है। E20 पेट्रोल (20 फीसदी एथनॉल वाला पेट्रोल) 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में तीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पेट्रोल पंप पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Auto Sales : जनवरी में वाहनों की कुल बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 18 लाख यूनिट्स के पार

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत ने जून, 2022 के दौरान पांच महीने पहले ही पेट्रोल में 10 फीसदी एथनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल कर लिया था। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हमने E20 पेट्रोल उपलब्ध कराने की समयसीमा को पहले (वर्ष 2025) कर दिया है। पहले यह समयसीमा 2030 थी।’ उन्होंने बताया कि अब E20 को पायलट आधार पर भी समय से पहले पेश कर दिया गया है।

First Published - February 6, 2023 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट