facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Nasal Vaccine की कीमत का खुलासा, प्राइवेट अस्पतालों में देने होंगे दोगुने से अधिक दाम

इस बूस्टर डोज में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा और 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा।

Last Updated- December 27, 2022 | 1:51 PM IST
Covid Vaccine

सरकार की तरफ से भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन iNCOVACC को ‘बूस्टर’ डोज के तौर मंजूरी देने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया गया है।

इस बूस्टर डोज में किसी तरह की सुई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा और 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा। साथ ही सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का बूस्टर डोज के तौर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है और अब इसकी कीमत भी तय कर दी है।

नेजल वैक्सीन CoWIN पर उपलब्ध, जनवरी के चौथे सप्ताह तक लगनी शुरू होगी

निजी अस्पतालों में इस नेजल वैक्सीन की कीमत 800 रुपये प्रति डोज होगी और बड़ी मात्रा में सरकारी खरीद के लिए इसकी कीमत 325 रुपये प्रति डोज के हिसाब से तय की गई है। यह नेजल वैक्सीन अब CoWIN पर उपलब्ध है और जनवरी के चौथे सप्ताह तक अस्पतालों में दिए जाने के लिए उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने संकेत दिया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए नाक के जरिये दी जाने वाली नेजल वैक्सीन की खरीद के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

चीन और अन्य देशों में वायरस के बढ़ते मामलों में बीच नेजल वैक्सीन अहम

बता दें कि चीन, जापान और अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल को देखते हुए भारत वर्तमान में हाई अलर्ट पर है। इससे बूस्टर डोज की मांग में वृद्धि होने की संभावना है। साथ ही इस वैक्सीन के लगने से दर्द भी नहीं होता है जिससे भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को अधिक लोग लगवा सकते हैं।

First Published - December 27, 2022 | 1:48 PM IST

संबंधित पोस्ट