facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

कामगारों के लिए खुशखबरी! दिल्ली में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा मजदूरी, जानें अब दिहाड़ी कितनी मिलेगी

श्रम अर्थशास्त्री संतोष मेहरोत्रा का कहना है कि वेतन अनुसूचित रोजगार पर ही लागू होगा। इसे जमीनी स्तर पर अनुपालन कराने की स्थिति बेहद लचर है।

Last Updated- April 25, 2025 | 10:42 PM IST
कार्यस्थल पर चोट की घटनाएं बढ़ीं, मौतों में आई कमी: आईआईएएस रिपोर्ट, Workplace injuries rise 8.5% and fatalities fall 21%, says IiAS study
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह सभी श्रेणियों के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया है। नया वेतन 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी माना गया है। कामगारों के लिए यह फैसला बेहतर है। वहीं इस कदम से पड़ोसी राज्यों और दिल्ली के वेतन में अंतर और बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे राष्ट्रीय राजधानी में प्रवासी कामगारों की संख्या बढ़ सकती है। 

दिल्ली में अब गैर कुशल कामगारों का मासिक वेतन 18,456 रुपये, कुशल कामगारों (स्नातक और इससे ऊपर) का वेतन 22,411 रुपये होगा। दिहाड़ी मजदूरी के हिसाब से देखें तो यह रोजाना क्रमशः 710 रुपये और 862 रुपये होगा।  बिजनेस स्डैंडर्ड के विश्लेषण से पता चलता है कि गैर कुशल कामगार उत्तर प्रदेश और हरियाणा में क्रमशः 10,944 रुपये और 11,257 रुपये मासिक पाते हैं। वहीं कुशल कामगारों को क्रमशः 13,546 रुपये और 14,367 रुपये महीने मिलते हैं। 

श्रम अर्थशास्त्री संतोष मेहरोत्रा का कहना है कि वेतन अनुसूचित रोजगार पर ही लागू होगा। इसे जमीनी स्तर पर अनुपालन कराने की स्थिति बेहद लचर है। ऐसे में इससे नियोक्ताओं की केवल न्यूनतम वेतन की दर निर्धारित होती है। 

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में न्यूनतम वेतन में इतने ज्यादा अंतर से साफ होता है कि इससे कामगारों के विस्थापन की राह तैयार हो  रही है। हालांकि सच्चाई यह है कि अनौपचारिक क्षेत्र इस तरह की घोषणाओं से शायद ही प्रभावित होता है। इन्हें सिर्फ सरकारी प्रतिष्ठानों में प्रभावी तरीके से लागू किया जाता है।’

एक पूर्व मुख्य श्रम आयुक्त ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर कहा कि न्यूनतम वेतन में बदलाव कानूनन अनिवार्य है, लेकिन अभी भी कई राज्य इसका उल्लंघन कर रहे हैं।  उन्होंने कहा, ‘दिल्ली व पड़ोसी राज्यों के वेतनमान में भारी अंतर की वजह यह है कि इन राज्यों ने हाल के वर्षों में नियमित रूप से वैधानिक वेतन को संशोधित नहीं किया है।  इसकी वजह से वेतन निराशाजनक नजर आ रहा है। प्राय: वेतन कम रखा जाता है, जिसकी वजह से राजकोषीय बचत होती है।’

First Published - April 25, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट