facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

Cyclone Remal: पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल का कहर; 24 ब्लॉक प्रभावित, 15,000 घरों को पहुंचा नुकसान

Cyclone Remal: राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कम से कम 2,140 पेड़ उखड़ गए और 337 बिजली के खंभे भी गिर गए।

Last Updated- May 27, 2024 | 6:46 PM IST
Cyclone Remal

पश्चिम बंगाल में सोमवार को राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चक्रवात रेमल का सबसे ज्यादा असर राज्य के दक्षिणी तटीय इलाकों में पड़ा है। वहां के 24 ब्लॉकों और 79 नगरपालिका वार्डों में लगभग पंद्रह हजार घर इस चक्रवात से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कम से कम 2,140 पेड़ उखड़ गए और 337 बिजली के खंभे भी गिर गए।

उन्होंने कहा, शुरुआती जांच में पता चला है कि चक्रवात रेमल से कम से कम 14,941 घरों को नुकसान पहुंचा है। इनमें से 13,938 घरों को कुछ ही नुकसान हुआ है, जबकि 1,003 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जिलों में और जांच की जा रही है और नुकसान का आंकड़ा शायद और बढ़ सकता है। अभी भी नुकसान का पूरा पता लगाया जा रहा है।

Also Read: जून से सितंबर के बीच जमकर बरसेंगे बादल, सामान्य से अधिक बारिश लाएगी आर्थिक खुशखबरी: IMD

चक्रवात रेमल के कारण प्रशासन ने करीब 2,07,000 लोगों को 1,438 सुरक्षित शरणालयों में पहुंचाया है। अभी भी 77,288 लोग वहां रह रहे हैं। राहत कार्य के लिए 341 भंडारे चलाए जा रहे हैं और प्रभावित इलाकों में 17,738 तिरपाल बांटी गई हैं।

Also Read: Heat Wave से भारत के ज्यादातर राज्यों का बुरा हाल, जानें कब मिलेगी राहत? IMD ने बताया

कुछ प्रभावित इलाकों में काकद्वीप, नमखाना, सागर द्वीप, डायमंड हार्बर, फ्रेजरगंज, बक्खाली और मन्दरमानी शामिल हैं। चक्रवात रेमल 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ पश्चिम बंगाल और पड़ोसी बांग्लादेश में घुसा, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और राज्य के तटीय इलाकों में बुनियादी ढांचे और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 27, 2024 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट