facebookmetapixel
Budget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़के

एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

रिपोर्ट के अनुसार, यह फंडिंग कंपनी अपने सिस्टम्स और सर्विसेज को अपग्रेड करने और इन-हाउस इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस डिवीजन बनाने के लिए चाहती है

Last Updated- October 31, 2025 | 9:57 AM IST
Air India Funding
Representational Image

Air India Funding: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में 240 से अधिक लोगों की मौत के महीनों बाद एयर इंडिया (Air India) ने अपने मालिकों टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से लगभग $1.1 बिलियन (₹10,000 करोड़) की आ​र्थिक मदद मांगी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह फंडिंग कंपनी अपने सिस्टम्स और सर्विसेज को अपग्रेड करने और इन-हाउस इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस डिवीजन बनाने के लिए चाहती है।

Air India का ब्रेक-ईवन लक्ष्य अब दूर

एयर इंडिया का मार्च 2026 तक ब्रेक-ईवन (लाभ-हानि संतुलन) तक पहुंचने का लक्ष्य अब मुश्किल लग रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि एयर इंडिया की यह मदद की मांग भारतीय एविएशन मार्केट की दिक्कतों को दर्शाती है, जहां कई एयरलाइंस लगातार घाटे के कारण बंद हो चुकी हैं। मौजूदा समय इंडिगो (InterGlobe Aviation) ही एकमात्र घरेलू मुनाफे में चल रही एयरलाइन है, जिसके पास 64% मार्केट शेयर है।

टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी

एयर इंडिया में टाटा समूह की 74.9% हिस्सेदारी है, जबकि सिंगापुर एयरलाइंस की 25.1% हिस्सेदारी है। कंपनी को मिलने वाली आ​र्थिक मदद दोनों के ओवनर​शिप रेश्यो के आधार पर दी जाएगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि फंडिंग इंटरेस्ट फ्री लोन के रूप में दी जाएगी या इक्विटी निवेश के रूप में।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एयरस्पेस पाबंदियां बनीं नई चुनौती

एयर इंडिया की मुश्किलें मई में शुरू हुईं जब भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान ने एयरस्पेस पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में किए गए थे। इसके बाद एयर इंडिया को अपने पश्चिम की ओर लंबी फ्लाइट रूट्स पर उड़ान भरनी पड़ीं, जिससे फ्यूल लागत और ऑपरेटिंग खर्च दोनों बढ़ गए।

Air India के अहमदाबाद हादसे ने और बिगाड़ी स्थिति

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गई थी, जिसमें सभी यात्रियों में से केवल एक ही जीवित बचा। इसके बाद डीजीसीए (DGCA) ने एयर इंडिया की सुरक्षा प्रणाली की व्यापक ऑडिट का आदेश दिया। जून से अगस्त के बीच एयर इंडिया ने अपने वाइड-बॉडी इंटरनेशनल रूट्स में 15% कटौती की, जिससे उसकी आमदनी में और गिरावट आई।

Air India को होगा ₹4,000 करोड़ का नुकसान: CEO

एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने इस हफ्ते कहा कि भले ही अनिश्चितताएं हैं, लेकिन हम अपने लक्ष्य से नहीं हटेंगे। पाकिस्तान एयरस्पेस प्रतिबंधों के चलते हमें लगभग ₹4,000 करोड़ का नुकसान होने की संभावना है।

First Published - October 31, 2025 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट