भारत में शुक्रवार को 3,095 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,208 हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 425 नए मरीज मिले हैं। हालांकि यह संख्या गुरुवार से 38 फीसदी कम है।
राज्य सरकार ने 24 दिसंबर से अब तक मुंबई, पुणे और नागपुर हवाईअड्डे पर आने वाई 16,28,447 यात्रियों की जांच की है, जिनमें 36,254 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल है। इस दौरान करीब 43 यात्री आरटी पीसीआर जांच में संक्रमित मिले। प्रदेश की राजधानी मुंबई में अभी 937 एक्टिव मरीज हैं जबकि पड़ोसी जिले ठाणे में एक्टिव मरीजों की संख्या 566 है।
इस बीच दिल्ली सरकार ने कहा कि कोविड 19 से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार सभी कोरोना मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवा रही है और मरीजों के इलाज के लिए अलग से 7,986 बेड तैयार हैं।
दिल्ली में गुरुवार को 295 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 932 हो गई। केजरीवाल ने कहा कि कोविड का एक्सबीबी 1.16 वैरिएंट वर्तमान में प्रमुख है। इस कारण 48 फीसदी एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने कहा कि यह तेजी से फैल रहा है मगर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को हर दिन 42 नए मरीज मिल रहे थे और अगले 15 दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर 295 हो गया है।
दक्षिणी राज्य तमिलनाडु ने 1 अप्रैल से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। करीब 11,300 अस्पतालों की चिकित्सकों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मी, मरीज और सभी आने वाले लोगों से मास्क लगाने के लिए कहा गया है क्योंकि माना जाता है कि संक्रमण की शुरुआत अस्पतालों से ही होती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने टीकाकरण पर विशेषज्ञों के रणनीतिक सलाहकार समूह (एसएजीई) की बैठक के बाद लोगों से प्राथमिकता के तौर पर कोरोनारोधी टीका लगवाने की अपील की है।