facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

वैश्विक स्‍तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव और G-20 के उद्देश्य से छात्रों को अवगत कराएं: सीएम योगी आदित्यनाथ

Last Updated- January 03, 2023 | 11:14 AM IST
G20 summit

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में होने वाले जी-20 सम्मेलनों में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करें और छात्रों को वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव से अवगत कराएं।

उन्होंने कहा कि सभी आयोजनों में आम जनमानस खासकर बच्चों और युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित की जाए।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष भारत में आयोजित हो रहे दुनिया के 20 प्रमुख देशों के समूह (जी-20) के कई महत्वपूर्ण सम्मेलन देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित हो रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में तकरीबन 12 कार्यक्रमों का आयोजन होना है।

‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के ध्येय वाक्य के साथ आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन में प्रदेश के बच्चों और युवाओं को खासतौर पर शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जी-20 सम्मेलन में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए अधिकारियों को 13 बिंदुओं पर विशेष तौर पर कार्य करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने यह भी कहा है कि स्कूलों-कॉलेजों में छात्रों को जी-20 सम्मेलन के बारे में विस्तार से बताया जाए और वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव और जी-20 के उद्देश्यों से उनको परिचित कराया जाए।

बयान के अनुसार, योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जी-20 सम्मेलन को लेकर शहरों को विशेष तौर पर सजाया-संवारा जाए। खासकर उन शहरों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जहां अलग-अलग दिन जी-20 सम्मेलन से जुड़े आयोजन होने हैं। इनमें लखनऊ, आगरा, वाराणसी और ग्रेटर नोएडा में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी चार शहरों में होने वाले आयोजन में स्थानीय संस्कृति को थीम बनाया जाए। जैसे राजधानी लखनऊ में अवध संस्कृति, आगरा में ब्रज संस्कृति, रंगोत्सव, वाराणसी में गंगा संस्कृति को थीम बनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। स्थानीय सांस्कृतिक समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लें।’’

First Published - January 3, 2023 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट