facebookmetapixel
काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटा

ELI योजना के लिए बजट कटौती की सिफारिश, वित्त वर्ष में केवल 6,000 करोड़ खर्च करने की उम्मीद

चालू वित्त वर्ष के बजट में तीन ईएलआई योजनाओं की घोषणा की गई थीं मगर इन्हें अभी तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी नहीं मिली है।

Last Updated- December 16, 2024 | 10:55 PM IST
Budget cut recommended for ELI scheme, expected to spend only Rs 6,000 crore in the financial year ELI योजना के लिए बजट कटौती की सिफारिश, वित्त वर्ष में केवल 6,000 करोड़ खर्च करने की उम्मीद
इलस्ट्रेशन- अजय मोहंती

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना के लिए चालू वित्त वर्ष में आवंटन कम करने का आग्रह किया है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने पात्रता शर्तों और चालू वित्त वर्ष में कम समय बचने का हवाला देते हुए रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन की तीन योजनाओं के  लिए आवंटन करीब एक-तिहाई घटाकर 6,852 करोड़ रुपये (संशो​धित अनुमान) करने का आग्रह किया है। 

श्रम एवं रोजगार पर संसदीय समिति के एक सवाल के जवाब में श्रम मंत्रालय ने कहा, ‘इस साल नई ईएलआई योजना के कारण हमने बजट में 10,000 करोड़ रुपये आवंटन का अनुमान किया था।  लेकिन इस साल समय कम बचा है इसलिए संशो​धित अनुमान में हमने आवंटन घटाने का अनुरोध किया है।’

चालू वित्त वर्ष के बजट में तीन ईएलआई योजनाओं की घोषणा की गई थीं मगर इन्हें अभी तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी नहीं मिली है। योजनाओं को लागू करने में काफी देर हो रही है जबकि वित्त वर्ष समाप्त होने में केवल एक तिमाही ही बची है। 

मंत्रालय ने संसदीय समिति को 19 नवंबर को बताया था, ‘कैबिनेट प्रस्ताव भेज दिया गया है। हम इसे जल्द शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं। अगले साढ़े 6 साल में इस योजना के लिए कुल बजट आवंटन 1.07 लाख करोड़ रुपये रहेगा। इस साल 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और हम इनमें से करीब 6,000 करोड़ रुपये ही खर्च होने की उम्मीद कर रहे हैं।’ 

वित्त और लक्ष्य पर अपने विस्तृत जवाब में मंत्रालय ने कहा है कि तीन ईएलआई योजनाओं में से 3,576 करोड़ रुपये फ्रेशरों के लिए ईएलआई योजनाओं पर खर्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा 1,534 करोड़ रुपये विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने वाली ईएलआई योजना पर और 1,651 करोड़ रुपये वि​भिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार सृजन के लिए कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए ईएलआई योजना पर खर्च होने की उम्मीद है।

इसके अलावा संसदीय समिति को यह भी बताया गया कि चालू वित्त वर्ष में तीन योजनाओं के तहत कुल 93 लाख लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

संसदीय समिति को यह भी बताया गया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) योजना को लागू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के परामर्श से एक समर्पित आईटी बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है जिसमें आवेदकों का पंजीकरण सुचारु तरीके से करने, प्रोत्साहन/सब्सिडी वितरण के लिए सॉफ्टवेयर सिस्टम/ऐप अदि तैयार करना शामिल है।

समिति ने कहा, ‘योजना नवीनतम प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर और उपकरणों का उपयोग करके संचालित की जाएगी इसलिए समिति चाहती है कि इसमें शामिल प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूरा किया जाए।’ 

First Published - December 16, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट