Land fraud case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) कथित जमीन घोटाले में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सीएम सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास पर छापेमारी की।
ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास की तलाशी के बाद 36 लाख रुपये, एक एसयूवी और कुछ ‘‘आपत्तिजनक’’ दस्तावेज जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सोमवार को सोरेन के ठिकानों पर ईडी ने शुरू की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार सुबह 7 बजे सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही।
छापेमारी के दौरान ईडी को सोरेन तो नहीं मिले। सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के दलों ने दिन भर की कार्रवाई के दौरान लगभग 36 लाख रुपये नकद, हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक ‘बेनामी’ बीएमडब्ल्यू कार (BMW car) और कुछ ‘‘आपत्तिजनक’’ दस्तावेज जब्त किए।
यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद ‘जमीन के बदले नौकरी घोटाला’ मामले में ईडी के समक्ष पेश
झामुमो ने बुलाई बैठक
झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को राज्य की राजधानी रांची नहीं छोड़ने और राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक बैठक में भाग लेने को कहा गया है। झामुमो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में प्रस्तावित बैठक मौजूदा राजनीतिक स्थिति और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रस्तावित पूछताछ को लेकर रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है।
31 जनवरी को सीएम सोरेन कर सकते हैं बयान दर्ज
ईडी को भेजे गए ईमेल में सोरेन ने 31 जनवरी को दोपहर एक बजे अपने आवास पर अपना बयान दर्ज कराने पर सहमति जताई।
झामुमो महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश है।
-भाषा इनपुट के साथ