facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Bharat E-Mart Portal: ई-कॉमर्स से मुकाबले के लिए कारोबारी संगठन भी हो रहे ऑनलाइन

Last Updated- January 10, 2023 | 7:25 PM IST
online delivery

कोरोना महामारी ने कारोबार के तरीकों में बड़ा बदलाव ला दिया। ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ा तो पारंपरिक दुकानदारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। लेकिन इससे निपटने के लिए कारोबारी संगठनों ने अपने दुकानदारों को ऑनलाइन कारोबार में लाना शुरू किया। इसके तहत ही कारोबारी संगठनों ने मिलकर Bharat E-Mart ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चीन का कोई भी उत्पाद नहीं बेचा जाएगा।

ऑनलाइन व्यापार को बढ़ते देख परंपरागत व्यापारियों को टिकाए रखने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) द्वारा पिछले 3 वर्षों से अधिक समय से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारियां शुरू की थी जो कि अब संपूर्ण रूप से तैयार होकर व्यापारियों एवं ग्राहकों की सेवा में लॉन्च किया गया। कैट के महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री शंकर ठक्कर ने बताया पिछले कुछ वर्षों में पारंपरिक व्यवसायों के बजाय ऑनलाइन कारोबार बढ़ रहे हैं। इसमें भी 2 साल के कोरोना काल से लोगों की खरीदारी की प्रणाली में संपूर्ण परिवर्तन देखा जा रहा है।

अधिकतर लोग घर बैठे सामान मंगवाना पसंद करने लगे हैं जिससे ऑनलाइन व्यापार दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ रहा है। खासकर 15 से लेकर 40 साल तक की आयु के ग्राहक ऑनलाइन के माध्यम से ही खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं जिससे परंपरागत व्यापारियों को अपने व्यापार से हाथ धोने पड़ रहा हैं।

अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कारोबार की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए इसके बारे में व्यापारियों को समझ होना बहुत जरूरी है। इस बात को समझते हुए कारोबारी संगठनों ने मिलकर अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया।

ग्रेन राइस एंड ऑयल सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन (ग्रोमा) के अध्यक्ष शरद मारू ने कहा हमारे परंपरागत व्यापारियों के दिन-ब-दिन कम होते व्यापार को फिर से पूर्ववत करने के लिए Bharat E-Mart मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह पोर्टल हमारे परिसंघ यानी कि व्यापारियों द्वारा बनाया गया और व्यापारियों को इस पोर्टल पर व्यापार करने में आसानी हो इसलिए अंग्रेजी एवं अन्य भाषाओं की भी सुविधा उपलब्ध की गई है एवं सरलता से इस्तेमाल किया जा सके इसलिए एप्लीकेशन भी आसान बनाई गई है।

Bharat E-Mart ऑनलाइन पोर्टल संपूर्ण रूप से स्वदेशी है। इस पोर्टल पर चीन द्वारा निर्मित किसी भी प्रकार के उत्पाद को नहीं बेचा जाएगा। यह जानकारी देते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा यह पोर्टल अन्य के मुकाबले आधुनिक तकनीक से लैस है। खासकर इस पोर्टल में वीडियो बोट और चैट बोट जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावा इस पोर्टल पर किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं लिया जाएगा एवं ऑनलाइन दुकान बनाने का कोई भी चार्ज नहीं लिए जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत को चीन से बाहर निकलने वाले इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने की जरूरत: फडणवीस

ग्रोमा के मंत्री भीमजी भानुशाली ने कहा स्वदेशी ऐप का लाभ उठाकर अपने ऑनलाइन कारोबार को बढ़ाने का अवसर व्यापारियों को चूकना नहीं चाहिए। इसलिए ज्यादा से ज्यादा व्यापारी पोर्टल पर अपनी दुकान खोलें एवं जिन दुकानों को वह माल बेचते हैं उन्हें भी इस पोर्टल पर अपनी दुकान खोलने के लिए प्रेरित करें। ग्रोमा के अलावा कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, मुंबई चेयरमैन एवं मुंबई ग्रैंड डीलर एसोसिएशन, अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के कारोबारियों ने इसको दुकानदारों का ऑनलाइन मंच बनाने की तैयारी शुरू की है।

First Published - January 10, 2023 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट