facebookmetapixel
केंद्र से गेहूं का 140 प्रतिशत अधिक स्टॉक रखने का अनुरोधजयशंकर का बड़ा दावा: ग्लोबल साउथ को भूख, उर्वरक और ऊर्जा संकट से बचाने के लिए अब कदम उठाना जरूरीहर 10 में से 4 रूफटॉप सोलर आवेदन हुए खारिज, सिबिल स्कोर बना बड़ी वजहपीयूष गोयल का बड़ा दावा: अमेरिका के साथ ईंधन व्यापार बढ़ाकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगीशिप निर्माण और समुद्री इकोसिस्टम को नई रफ्तार, केंद्र ने शुरू की मेगा योजनामीशो-फ्लिपकार्ट पर त्योहारी बिक्री में तूफान! छोटे शहरों से 70% ऑर्डर, रिकॉर्ड ग्राहक संख्यारूस से कच्चे तेल का आयात सितंबर में बढ़ने की संभावनाविराट कोहली फिर बने भारत के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी; रणवीर और शाहरुख भी टॉप परराहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला: विदेश नीति निजी ‘दोस्ती’ से नहीं चलेगीरिलायंस कंज्यूमर तमिलनाडु में लगाएगी एफएमसीजी प्लांट

Amrit Bharat Station Scheme: पश्चिम बंगाल में 1,503 करोड़ रुपये की लागत से 37 रेलवे स्टेशन किए जाएंगे री-डेवलप

राज्य में 37 स्टेशन के पुनर्विकास पर 1,503 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि परियोजना की कुल लागत 24,470 करोड़ रुपये है

Last Updated- August 06, 2023 | 11:42 AM IST
amrit bharat scheme
Twitter

Amrit Bharat Station Scheme: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पश्चिम बंगाल में 37 रेलवे स्टेशन 1,503 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किए जाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये स्टेशन 27 राज्य के उन 508 रेलवे स्टेशन में शामिल हैं, जिनके पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को रखेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पुनर्विकसित किए जाने वाले स्टेशन में सियालदह, मालदा टाउन, बोलपुर, बर्द्धमान जंक्शन, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू माल जंक्शन, तारकेश्वर और रामपुरहाट जंक्शन प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में 37 स्टेशन के पुनर्विकास पर 1,503 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि परियोजना की कुल लागत 24,470 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि पुनर्विकास कार्य के जरिये सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, ‘इंटर-मोडल’ एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिह्नों को सुनिश्चित किया जाएगा और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पीएमओ के मुताबिक, स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। उसने बताया कि 1,309 स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री 508 स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे।

पीएमओ ने कहा, ‘‘इन स्टेशन का पुनर्विकास 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। शहर के दोनों छोर के समुचित एकीकरण के साथ इन स्टेशन को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण उन शहरों के समग्र शहरी विकास के दृष्टिकोण से प्रेरित है, जो रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित हैं।’’

दिसंबर 2022 में शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्देश्य रेलवे स्टेशन के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाएं बढ़ाने के लिए इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करना है।

First Published - August 6, 2023 | 11:42 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट