facebookmetapixel
बालाजी टेलीफिल्म्स कटिंग को मजबूत बनाने पर दे रही ध्यान, लॉन्च होंगे 200 माइक्रो ड्रामाखेल अर्थव्यवस्था में निवेश की संभावनाएं, IPL टीमों के वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़ोतरीएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को जोरदार रिस्पॉन्स, 3.3 गुना हुआ सब्सक्राइबसेबी ने तैयार की ‘क्वांटम सेफ कंप्यूटिंग’ की कार्य योजना, 2028-29 तक लॉन्च का लक्ष्यशेयर उधार लेने-देने के ढांचे की होगी समीक्षा, SLB को कारोबारियों के अनुकूल बनाने की जरूरतसोना पहली बार 4,000 डॉलर के पार, चांदी और प्लैटिनम भी रिकॉर्ड ऊंचाई परEditorial: बहुपक्षीयता संकट में- अमेरिका और चीन के प्रभाव से वैश्विक व्यवस्था कमजोरDiwali Stock Picks: 1 साल में 25% तक रिटर्न दे सकते हैं ये शेयरPaytm ने लॉन्च किया भारत का पहला AI साउंडबॉक्स, अब पेमेंट अलर्ट के साथ 11 भाषाओं में देगा बिजनेस इनसाइट्सभारत का आउटबाउंड FDI सितंबर में 4.41 अरब डॉलर रहा, इक्विटी निवेश तीन गुना बढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किया था AI का इस्तेमाल, 6 महीने में बनेगा सेना का खुद का मिलिट्री LLM

सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 23 AI टूल्स और एप्लिकेशन से रियल टाइम डेटा प्रोसेस किया, सटीक निशाने और तेज फैसले लिए। 

Last Updated- October 07, 2025 | 10:38 AM IST
Operation Sindoor

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तेजी से फैसले लेने और युद्ध के हालात को बेहतर समझने के लिए देश में बने सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल किया। सेना के सीनियर अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल राजीव कुमार साहनी (DG EME) ने सोमवार को बताया कि अगले छह महीने में सेना का अपना खास बड़ा लैंग्वेज मॉडल (LLM) भी चालू हो जाएगा।

सेना के AI टूल्स का मकसद क्या है?

लेफ्टिनेंट जनरल साहनी ने कहा कि ये टूल्स किसी खास देश के खिलाफ नहीं, बल्कि सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने बताया, “जब जरूरत होगी, ये टूल्स हमारी सभी सीमाओं पर तैनात किए जाएंगे।” साहनी ने बताया कि ये टूल्स पूरी तरह से भारत में बनाए गए हैं और सेना द्वारा दिए गए डेटा से ट्रेन किए गए हैं, ताकि सेना के ऑपरेशन और नियमों की जरूरतें पूरी हो सकें।

ऑपरेशन सिंदूर में AI का इस्तेमाल कैसे हुआ?

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने लगभग 23 एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर एक सामान्य ऑपरेशन, इंटेलिजेंस और लॉजिस्टिक्स की तस्वीर बनाई। इसके लिए बड़ी मात्रा में डेटा को रियल टाइम में इकट्ठा और प्रोसेस किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल साहनी ने कहा, “AI का इस्तेमाल अलग-अलग सेंसर और सोर्स से आए डेटा को जोड़ने और समझने के लिए किया गया।”

छोटे भाषा मॉडल और अन्य AI टूल्स का इस्तेमाल डेटा इकट्ठा करने और उसे समझने के लिए किया गया। उन्होंने कहा, “AI की मदद से तीन घंटे के भीतर खतरे का पता लगाया गया, जानकारी का विश्लेषण किया गया और युद्ध के हालात देखे गए।”

AI ने निशाने लगाने में कैसे मदद की?

ऑपरेशन सिंदूर में AI टूल्स का इस्तेमाल सटीक निशाना लगाने में भी हुआ। एक ऐप (DGIS और मौसम विभाग ने मिलकर बनाया) 72 घंटे का मौसम का पूर्वानुमान देता था, यह दुश्मन इलाके का हाल भी बता देता था। इससे तोपखाने को लंबी दूरी पर सही निशाना लगाने में मदद मिली।

पश्चिमी सीमाओं पर SANJAY बैटलफील्ड सर्विलांस सिस्टम (BSS) लगाया गया। इस सिस्टम ने सीधे युद्धक्षेत्र पर AI का इस्तेमाल कर डेटा को समझने और फैसले लेने में मदद की, जिससे दूर के सर्वरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ी।

इंटेलिजेंस में AI और इंसानों का रोल क्या है?

DGIS ने एक इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस एप्लिकेशन तैयार किया। इस AI मॉडल को पिछले 26 साल के डेटा से प्रशिक्षित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल साहनी ने कहा कि इसने दुश्मन के सभी सेंसर, उनकी फ्रीक्वेंसी और लोकेशन को 90% सटीकता से ट्रैक किया।

उन्होंने यह भी बताया कि फैसले लेने में हमेशा इंसान भी शामिल रहता है, यानी AI अकेले काम नहीं करता।

सेना में AI सेवाएं और Jigyasa कैसे काम करती हैं?

साहनी ने बताया कि सेना में ‘AI as a Service’ शुरू किया जा रहा है। इसका मतलब है कि जो भी AI टूल आम लोगों के स्मार्टफोन पर होता है, वही सेना के लिए भी अपने सिस्टम में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि ‘Jigyasa’ हमारी खुद की Generative AI है, जिससे हमें बाहरी AI मॉडल इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चीन और पाकिस्तान की AI क्षमताओं पर सेना क्या कहती है?

चीन के पाकिस्तान को समर्थन और उनकी AI क्षमताओं पर सवाल पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल साहनी ने कहा कि सेना किसी खास देश को निशाना नहीं बना रही है और भारत का AI मिशन, IndiaAI, के साथ पूरी तरह मेल खाता है।

IndiaAI मिशन कब शुरू हुआ?

मार्च 2024 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्तर पर IndiaAI मिशन को मंजूरी दी थी, जिसका बजट ₹10,371.92 करोड़ है।

First Published - October 7, 2025 | 10:38 AM IST

संबंधित पोस्ट