facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 08, 2022 | 2:03 AM IST

हिंदुस्तान यूनिलीवर
सिफारिश : 224 रुपये
मौजूदा भाव: 208.20 रुपये
लक्ष्य : 280 रुपये
बढ़त : 34.5 प्रतिशत
ब्रोकर : इंडिया इन्फोलाइन


हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने लगातार तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर बिक्री में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कारोबार बढ़ने से कंपनी के राजस्व में 6.5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। पाम ऑयल और लीनियर एल्किल बेंजीन (एलएबी) जैसे महत्वपूर्ण कच्चे माल के दाम बढ़ने से कंपनी के ईबीआईटीडीए मार्जिन में कमी आई।

इस कारण कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.3 प्रतिशत बढ़कर 457 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जो कि उम्मीद से कम है। कैलेंडर वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में कंपनी के मार्जिन बढ़ने की संभावना है । इसकी वजह पाम ऑयल के दामों में गिरावट और डिटर्जेंट में इस्तेमाल कच्चे माल- एलएबी की कीमतों में गिरावट का रुझान है।  

224 रुपये पर यह शेयर कैलेंडर वर्ष 2008 की अनुमानित आय के 24.1 और 2009 की अनुमानित आय के 21.1 गुना पर कारोबार कर रहा है। इसे खरीद सकते हैं।

पुंज लॉयड
सिफारिश : 165 रुपये
मौजूदा भाव : 169.65 रुपये
लक्ष्य : 190 रुपये
बढ़त : 12 प्रतिशत
ब्रोकर : एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज

पुंज लॉयड ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन करते हुए सालाना आधार पर राजस्व में 56 प्रतिशत की वृद्धि की है और उसका राजस्व 2953 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सस्ते कच्चे माल और सस्ती मजूदरी की वजह से कंपनी का परिचालन मार्जिन 2.6 प्रतिशत बढ़कर 11.4 फीसदी हो गया है।

नतीजतन, कंपनी का परिचालन लाभ दोगुना होकर 337.4 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो अनुमान से अधिक है। विदेशी मुद्रा में 38 करोड़ रुपये के घाटे और ऊंची ब्याज दरों के बावजूद शुध्द लाभ 61 प्रतिशत बढ़ा और यह 144.1 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी के पास अच्छे आर्डर होने से उसकी 21670 करोड़ रुपए की अच्छी आय की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 09 और वित्त वर्ष 10 में के लिए क्रमश: 15.3 रुपये और 18.9 रु. के ईपीएस का अनुमान बरकरार रखा है। हालांकि बदले माहौल और जोखिम के कारण ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 414 रु. से घटाकर 190 रुपये कर दिया है।

टाटा पावर कंपनी
सिफारिश : 567 रुपये
मौजूदा भाव : 616.55 रुपये
लक्ष्य : उपलब्ध नहीं
ब्रोकर : एडेलविस सिक्योरिटीज

टाटा पावर का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में उसका राजस्व 45 प्रतिशत बढ़कर 1960 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आय भी  6 प्रतिशत बढ़कर 178 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की क्षमता बढ़ाने की परियोजनाएं ठीक चल रही हैं।

वित्तीय वर्ष 2009 के अंत तक 250 मेगावाट की ट्रांबे और 120 मेगावाट की हल्दिया इकाई चाली हो जाने की संभावना है। इंडोनेशिया की बुमी कोयला खदान के परिचालन प्रदर्शन पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। इस खदान में कंपनी की 30 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा पावर की अभी 5660 मेगावाट की विभिन्न परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इससे कंपनी की आय अच्छी रहने की संभावना है।  ब्रोकरेज की सलाह है कि इसे खरीदते रहें।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
सिफारिश : 607 रुपये
मौजूदा भाव : 576.25 रुपये
लक्ष्य : 1,209 रुपये
बढ़त : 109.8 प्रतिशत
ब्रोकर : शेयरखान

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) का  दूसरी तिमाही का परिणाम उम्मीद से कम रहा। सालाना आधार पर कंपनी का राजस्व 11.1 प्रतिशत बढ़कर 787.7 करोड़ रुपये हो गया। आय सिर्फ 0.73 प्रतिशत बढ़कर 123.9 करोड़ रुपये हुई। इस तिमाही में जो उतार-चढ़ाव आए हैं, जरूरी नहीं कि उनका कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़े।

कंपनी के पास सामरिक इलेक्ट्रॉनिक बाजार का 57 प्रतिशत हिस्सा है। लिहाजा, कंपनी का भविष्य अच्छा है। इस साल बजट में रक्षा पर पिछली बार की तुलना में  27 प्रतिशत खर्च बढ़ाया गया है। कंपनी के पास उत्पाद और सेवाओं के लिए 9450 करोड़ रुपये के आर्डर हैं। कंपनी के पास इस वित्त वर्ष के अनुमानित राजस्व 4070 करोड़ रुपये से 2.3 गुना ज्यादा के आर्डर हैं। बीईएल सबसे ज्यादा और आकर्षक लाभांश देने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी का प्रति शेयर कैश 398 रुपये है।

मौजूदा भाव 29 अक्टूबर 2008 के हैं।

First Published - November 2, 2008 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट