facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 08, 2022 | 2:03 AM IST

हिंदुस्तान यूनिलीवर
सिफारिश : 224 रुपये
मौजूदा भाव: 208.20 रुपये
लक्ष्य : 280 रुपये
बढ़त : 34.5 प्रतिशत
ब्रोकर : इंडिया इन्फोलाइन


हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने लगातार तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर बिक्री में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कारोबार बढ़ने से कंपनी के राजस्व में 6.5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। पाम ऑयल और लीनियर एल्किल बेंजीन (एलएबी) जैसे महत्वपूर्ण कच्चे माल के दाम बढ़ने से कंपनी के ईबीआईटीडीए मार्जिन में कमी आई।

इस कारण कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.3 प्रतिशत बढ़कर 457 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जो कि उम्मीद से कम है। कैलेंडर वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में कंपनी के मार्जिन बढ़ने की संभावना है । इसकी वजह पाम ऑयल के दामों में गिरावट और डिटर्जेंट में इस्तेमाल कच्चे माल- एलएबी की कीमतों में गिरावट का रुझान है।  

224 रुपये पर यह शेयर कैलेंडर वर्ष 2008 की अनुमानित आय के 24.1 और 2009 की अनुमानित आय के 21.1 गुना पर कारोबार कर रहा है। इसे खरीद सकते हैं।

पुंज लॉयड
सिफारिश : 165 रुपये
मौजूदा भाव : 169.65 रुपये
लक्ष्य : 190 रुपये
बढ़त : 12 प्रतिशत
ब्रोकर : एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज

पुंज लॉयड ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन करते हुए सालाना आधार पर राजस्व में 56 प्रतिशत की वृद्धि की है और उसका राजस्व 2953 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सस्ते कच्चे माल और सस्ती मजूदरी की वजह से कंपनी का परिचालन मार्जिन 2.6 प्रतिशत बढ़कर 11.4 फीसदी हो गया है।

नतीजतन, कंपनी का परिचालन लाभ दोगुना होकर 337.4 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो अनुमान से अधिक है। विदेशी मुद्रा में 38 करोड़ रुपये के घाटे और ऊंची ब्याज दरों के बावजूद शुध्द लाभ 61 प्रतिशत बढ़ा और यह 144.1 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी के पास अच्छे आर्डर होने से उसकी 21670 करोड़ रुपए की अच्छी आय की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 09 और वित्त वर्ष 10 में के लिए क्रमश: 15.3 रुपये और 18.9 रु. के ईपीएस का अनुमान बरकरार रखा है। हालांकि बदले माहौल और जोखिम के कारण ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 414 रु. से घटाकर 190 रुपये कर दिया है।

टाटा पावर कंपनी
सिफारिश : 567 रुपये
मौजूदा भाव : 616.55 रुपये
लक्ष्य : उपलब्ध नहीं
ब्रोकर : एडेलविस सिक्योरिटीज

टाटा पावर का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में उसका राजस्व 45 प्रतिशत बढ़कर 1960 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आय भी  6 प्रतिशत बढ़कर 178 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की क्षमता बढ़ाने की परियोजनाएं ठीक चल रही हैं।

वित्तीय वर्ष 2009 के अंत तक 250 मेगावाट की ट्रांबे और 120 मेगावाट की हल्दिया इकाई चाली हो जाने की संभावना है। इंडोनेशिया की बुमी कोयला खदान के परिचालन प्रदर्शन पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। इस खदान में कंपनी की 30 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा पावर की अभी 5660 मेगावाट की विभिन्न परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इससे कंपनी की आय अच्छी रहने की संभावना है।  ब्रोकरेज की सलाह है कि इसे खरीदते रहें।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
सिफारिश : 607 रुपये
मौजूदा भाव : 576.25 रुपये
लक्ष्य : 1,209 रुपये
बढ़त : 109.8 प्रतिशत
ब्रोकर : शेयरखान

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) का  दूसरी तिमाही का परिणाम उम्मीद से कम रहा। सालाना आधार पर कंपनी का राजस्व 11.1 प्रतिशत बढ़कर 787.7 करोड़ रुपये हो गया। आय सिर्फ 0.73 प्रतिशत बढ़कर 123.9 करोड़ रुपये हुई। इस तिमाही में जो उतार-चढ़ाव आए हैं, जरूरी नहीं कि उनका कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़े।

कंपनी के पास सामरिक इलेक्ट्रॉनिक बाजार का 57 प्रतिशत हिस्सा है। लिहाजा, कंपनी का भविष्य अच्छा है। इस साल बजट में रक्षा पर पिछली बार की तुलना में  27 प्रतिशत खर्च बढ़ाया गया है। कंपनी के पास उत्पाद और सेवाओं के लिए 9450 करोड़ रुपये के आर्डर हैं। कंपनी के पास इस वित्त वर्ष के अनुमानित राजस्व 4070 करोड़ रुपये से 2.3 गुना ज्यादा के आर्डर हैं। बीईएल सबसे ज्यादा और आकर्षक लाभांश देने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी का प्रति शेयर कैश 398 रुपये है।

मौजूदा भाव 29 अक्टूबर 2008 के हैं।

First Published - November 2, 2008 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट