facebookmetapixel
2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहन

Rupee vs. Dollar: रुपया नए निचले स्तर पर, चीन की मंदी और अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरें बनी चिंता

दिन भर के कारोबार के दौरान रुपया एक समय डॉलर के मुकाबले 83.22 के स्‍तर तक लुढ़कने के बाद 83.21 पर बंद हुआ

Last Updated- September 07, 2023 | 9:00 PM IST
No threat to the dollar डॉलर को खतरा नहीं

चीन में मंदी को लेकर चिंता और अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ जाने से रुपया आज नए निचले स्तर तक लुढ़क गया। मुद्रा बाजार के डीलरों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से डॉलर की बिक्री की जिससे रुपये में भारी गिरावट को काफी हद तक थामने में मदद मिली।

डीलरों ने कहा कि उत्‍साह के लिए कोई खास वजह न होने के कारण मौजूदा बाजार धारणा सुस्त पड़ गई है। दिन भर के कारोबार के दौरान रुपया एक समय डॉलर के मुकाबले 83.22 के स्‍तर तक लुढ़कने के बाद 83.21 पर बंद हुआ। बुधवार को यह 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इससे पहले रुपये का सर्वकालिक निचला स्‍तर इसी साल 17 अगस्‍त को 83.15 रुपये प्रति डॉलर रहा था।

कोटक सिक्‍योरिटीज लिमिटेड के उपाध्‍यक्ष (मुद्रा डेरिवेटिव एवं ब्याज दर डेरिवेटिव) अनिंद्य बनर्जी ने कहा, ‘शेयर बाजार में नरमी, अमेरिकी डॉलर सूचकांक में वृद्धि और चीन के विदेश व्यापार में गिरावट आदि कारक बाजार धारणा को प्रभावित कर रहे हैं। निकट भविष्‍य में हम डॉलर बनाम रुपये को 83.29 (इंट्राडे) के मौजूदा शीर्ष स्तर को पार करते हुए और उसे 83.60/80 के स्तर की ओर बढ़ते हुए देख सकते हैं। इसलिए हम उम्‍मीद करते हैं कि लघु अवधि में रुपया 82.80 से 83.60 के दायरे में रहेगा।’

घरेलू स्‍तर पर बुनियादी स्थिति दमदार दिख रही है, मगर बाहरी कारणों से रुपये पर दबाव बरकरार है। सितंबर के पहले सप्‍ताह के दौरान रुपये में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि अगस्त में रुपया 0.6 फीसदी कमजोर हुआ था।

चालू वित्त वर्ष के दौरान रुपये में अब तक 1.25 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले वित्त वर्ष में यह 7.8 फीसदी लुढ़का था। चालू कैलेंडर वर्ष में रुपया अब तक 0.6 फीसदी कमजोर हुआ है, जबकि पिछले साल इसमें 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी।

बाजार प्रतिभागियों का मानना है कि डॉलर सूचकांक में हो रही लगातार वृद्धि और एशियाई मुद्राओं के कमजोर पड़ने से रुपया 84 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्‍तर तक लुढ़क सकता है। डीलरों ने कहा कि निर्यातकों और आयातकों के हितों में संतुलन बनाए रखने के लिए आरबीआई बाजार में अधिक हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘रुपया निश्चित तौर पर 84 के स्तर तक लुढ़क सकता है, लेकिन आरबीआई के दखल से धीरे-धीरे उसमें सुधार होगा।’ उन्होंने कहा, ‘रुपया आज आरबीआई के हस्‍तक्षेप के कारण 84 तक नहीं लुढ़का अन्यथा वह 84 रुपये प्रति डॉलर के करीब बंद होता।’

सीआर फॉरेक्‍स के प्रबंध निदेशक (MD) अमित पबारी ने कहा, ‘हम उम्‍मीद करते हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया 83.20 से 83.25 के स्‍तर तक रहेगा क्‍योंकि घरेलू स्‍तर पर बुनियादी स्थिति मजबूत है और आरबीआई भी उसे सहारा दे सकता है। मोटे तौर पर हमारा मानना है कि निकट भविष्‍य में रुपया 82.00 से 82.20 के आसपास रहेगा।’

First Published - September 7, 2023 | 8:59 PM IST

संबंधित पोस्ट