facebookmetapixel
होटल्स को GST नोटिस पर FHRAI सरकार से समाधान के लिए इस सप्ताह करेगी मुलाकातNESL ने बीमा कंपनियों से शुरू की डिजिटल श्योरिटी बॉन्ड जारी करने पर बातचीतभारत-ईएफ्टा व्यापार समझौता 1 अक्टूबर से होगा लागू, 50 अरब डॉलर निवेश की उम्मीदभारत में नवीकरणीय ऊर्जा के PPA बैकलॉग में आ रहा सुधार, डिस्कॉम्स साइन कर रहे नए समझौते: श्रीवत्सन अय्यरभारत में तेजी से बढ़ रहा सेकंड हैंड लग्जरी बाजार, 2025 तक 65% की बढ़ोतरी का अनुमानसनटेक रियल्टी ने लॉन्च किया अल्ट्रा लग्जरी ब्रांड इमांस, 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लक्ष्यट्रंप के टाइलेनॉल विवाद के बीच भारत के दवा निर्यात पर असर पड़ने की संभावना बेहद कमइलेक्ट्रिक ट्रक का बढ़ेगा दबदबा, अगले दो साल में लॉजिस्टिक कंपनियां बड़े पैमाने पर करेंगी इस्तेमाल: सुबैयाभारत को दुनियाभर की कंपनियों से मिला ₹1.02 लाख करोड़ का फूड प्रोसेसिंग निवेश; जानें कौन-कौन है लिस्ट में?ITC हटने से ₹15,000 करोड़ का बढ़ा बोझ! जीवन बीमा कंपनियां IRDIA को लिखेगी पत्र; डिस्ट्रीब्यूटर्स का कमीशन घटाने की योजना

Insurance policy: बीमा पॉलिसीधारकों के लिए राहत, फ्री लुक अवधि 1 साल करने की तैयारी

सरकार ने बीमा कंपनियों को पॉलिसी रद्द करने की समय सीमा बढ़ाने और ग्राहकों को अधिक सुरक्षा देने के निर्देश दिए

Last Updated- February 17, 2025 | 10:58 PM IST
Life Insurance Policy

सरकार ने निजी बीमा कंपनियों से पॉलिसीधारकों की फ्री लुक अवधि को एक माह से बढ़ाकर एक साल करने को कहा है। यह जानकारी वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने एक संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी।
फ्री लुक वह अवधि होती है जब ग्राहक बीमा पॉलिसी को सरेंडर शुल्क अदा किए बिना निरस्त कर सकता है।

बीमा नियामक ने बीते साल इस अवधि को 15 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया था। नागराजू ने बजट के बाद मुंबई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘सरकार ने बीमा कंपनियों को बीमा पॉलिसियों के लिए लुक आउट (फ्री लुक) अवधि 1 माह से बढ़ाकर 1 साल करने के लिए प्रोत्साहित किया है। यदि बीमाधारक इस अवधि के दौरान पॉलिसी को वापस करता है तो बीमाकर्ता को पहला जमा प्रीमियम वापस करना होगा।

नागराजू ने बताया, ‘सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को बीमा पॉलिसियों में ‘वापस लेने’ (कॉल बैक) सुविधा लागू करने के बारे में कहा गया है। इसके तहत एक बार उत्पाद बिकने पर ग्राहक को ‘कॉल बैक’ दिया जाता है। इसके तहत ग्राहक उत्पाद से असंतुष्ट होने या यदि वह वैसे ही वापस करना चाहता है तो कर सकता है। हमने गलत ढंग से पॉलिसियां बेचे जाने से रोकने के लिए निजी कंपनियों से भी ऐसा करने के लिए कहा है।’

भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (इरडाई) की वित्त वर्ष 24 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार जीवन बीमा में गलत तरीके अपनाकर बेचे जाने के दर्ज मामले घटकर 23,335 हो गए जबकि ऐसे मामले वित्त वर्ष 23 में 26,107 दर्ज हुए थे।

First Published - February 17, 2025 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट