facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Insurance policy: बीमा पॉलिसीधारकों के लिए राहत, फ्री लुक अवधि 1 साल करने की तैयारी

सरकार ने बीमा कंपनियों को पॉलिसी रद्द करने की समय सीमा बढ़ाने और ग्राहकों को अधिक सुरक्षा देने के निर्देश दिए

Last Updated- February 17, 2025 | 10:58 PM IST
Life Insurance Policy

सरकार ने निजी बीमा कंपनियों से पॉलिसीधारकों की फ्री लुक अवधि को एक माह से बढ़ाकर एक साल करने को कहा है। यह जानकारी वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने एक संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी।
फ्री लुक वह अवधि होती है जब ग्राहक बीमा पॉलिसी को सरेंडर शुल्क अदा किए बिना निरस्त कर सकता है।

बीमा नियामक ने बीते साल इस अवधि को 15 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया था। नागराजू ने बजट के बाद मुंबई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘सरकार ने बीमा कंपनियों को बीमा पॉलिसियों के लिए लुक आउट (फ्री लुक) अवधि 1 माह से बढ़ाकर 1 साल करने के लिए प्रोत्साहित किया है। यदि बीमाधारक इस अवधि के दौरान पॉलिसी को वापस करता है तो बीमाकर्ता को पहला जमा प्रीमियम वापस करना होगा।

नागराजू ने बताया, ‘सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को बीमा पॉलिसियों में ‘वापस लेने’ (कॉल बैक) सुविधा लागू करने के बारे में कहा गया है। इसके तहत एक बार उत्पाद बिकने पर ग्राहक को ‘कॉल बैक’ दिया जाता है। इसके तहत ग्राहक उत्पाद से असंतुष्ट होने या यदि वह वैसे ही वापस करना चाहता है तो कर सकता है। हमने गलत ढंग से पॉलिसियां बेचे जाने से रोकने के लिए निजी कंपनियों से भी ऐसा करने के लिए कहा है।’

भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (इरडाई) की वित्त वर्ष 24 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार जीवन बीमा में गलत तरीके अपनाकर बेचे जाने के दर्ज मामले घटकर 23,335 हो गए जबकि ऐसे मामले वित्त वर्ष 23 में 26,107 दर्ज हुए थे।

First Published - February 17, 2025 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट