भारत

Bihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’

रोहिणी ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार को अलविदा कह रही हूं।"

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 15, 2025 | 5:31 PM IST

पूर्व बिहार मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की और अपने परिवार से भी अलग होने का ऐलान किया। उन्होंने यह बयान उस समय दिया है जब राष्ट्रवादी जनता दल (RJD) बिहार विधानसभा चुनाव में केवल 25 सीटें जीत सकी।

रोहिणी ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार को अलविदा कह रही हूं… यह वही निर्णय है जो संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे कहा था… और मैं इसका पूरा जिम्मा ले रही हूं।”

इससे पहले लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और कहा था कि उनके ‘असमय और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ के कारण यह कदम उठाया गया।

बीते चुनाव में RJD, जो 2015 और 2020 में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, इस बार सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं, जबकि लेफ्ट पार्टियां – CPI(ML) लिबरेशन और CPI(M) – ने मिलकर केवल 3 सीटें हासिल कीं। महागठबंधन की कुल सीटें 34 तक सीमित रह गईं।

Also Read: 25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्ट

वहीं, NDA ने 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया। इसमें BJP और JDU ने क्रमशः 89 और 85 सीटें जीतीं। अन्य सहयोगी पार्टियों LJP (रामविलास), HAM (Secular) और Rashtriya Lok Morcha ने क्रमशः 19, 5 और 4 सीटें हासिल कीं।

चुनाव में नया नाम माने जाने वाले Prashant Kishor की Jan Suraaj Party का कोई खास असर नहीं दिखा और उसने किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं की।

First Published : November 15, 2025 | 5:27 PM IST