facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

पेमेंट्स बैंक चाहे कर्ज आवंटन की मंजूरी, RBI के साथ कर रहे बातचीत

RBI ने पेमेंट्स बैंकों को अपने ग्राहकों को ऋण देने की मंजूरी नहीं दी है। हालांकि, ये बैंक अपने संसाधनों से अपने कर्मचारियों को ऋण दे सकते हैं।

Last Updated- April 21, 2024 | 11:19 PM IST
Know with the loan calculator how right it is for you to take a loan लोन कैलकुलेटर से जान लें कर्ज लेना आपके लिए कितना सही

पेमेंट्स बैंकों को लगता है कि उन्हें भी देर-सबेर छोटे आकार के कर्ज वितरण की मंजूरी मिल जाएगी। इस क्षेत्र से जुड़े एक सूत्र ने यह उम्मीद जताई। पेमेंट्स बैंक ऋण देने की मंजूरी हासिल करने के लिए पिछले कुछ समय से भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बातचीत कर रहे हैं।

एक पेमेंट्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘पेमेंट्स बैंक इस समय प्रतिकूल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। अगर उन्हें ऋण आवंटन की मंजूरी मिल जाए तो इससे उन्हें अपना कारोबार मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।’

आरबीआई ने पेमेंट्स बैंकों को अपने ग्राहकों को ऋण देने की मंजूरी नहीं दी है। हालांकि, ये बैंक अपने संसाधनों से अपने कर्मचारियों को ऋण दे सकते हैं। मगर इसके लिए भी उन्हें कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं। ऐसे ऋणों के लिए सीमा भी तय है।

पेमेंट्स बैंकों को ऋण आवंटित करने की अनुमति देने की संभावनाओं के बारे में आरबीआई और वित्त मंत्रालयों को भेजे गए ई-मेल का समाचार लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था।

एक पेमेंट्स बैंक के पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘पेमेंट्स बैंक शुरू करने का मुख्य मकसद कारोबारियों की जरूरतें पूरी करना था। इनमें उधारी एवं अन्य सेवाएं शामिल थीं। लिहाजा इन बैंकों को ऋण आवंटित करने की मंजूरी दी जाती है तो यह एक स्वागत योग्य कदम होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो पेमेंट्स बैंक बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे।’

अगस्त 2015 में आरबीआई ने 11 पेमेंट्स बैंकों को लाइसेंस आवंटित किए थे। इनमें से पांच ने कारोबार शुरू करने से पहले ही लाइसेंस लौटा दिए थे जिसके बाद इस खंड में केवल 6 इकाइयां ही रह गई थीं। इनमें एयरटेल पेमेंट्स बैक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक और जियो पेमेंट्स बैंक शामिल थीं। हाल में आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को जमा रकम लेने और नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था। इस तरह, पेटीएम पेमेंट्स बैंक का कारोबार ठप हो गया।

पेमेंट्स बैंकों को ग्राहकों से 2 लाख रुपये तक जमा रकम लेने की अनुमति है मगर वे ऋण मुहैया नहीं कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2014-15 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेमेंट्स बैंकों सहित विभिन्न प्रकार के बैंकों को लाइसेंस देने के लिए एक नया ढांचा शुरू किया था।

एक अन्य पेमेंट्स बैंक के अधिकारी ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान पेमेंट बैंकों ने पूरे देश में विशाल तंत्र तैयार किया है। अगर इन बैंकों को ऋण देने की मंजूरी मिलती है तो ग्राहकों को एक ही जगह से रकम निकासी और ऋण लेने की सुविधा मिल सकती है। डिजिटल माध्यम में ग्राहकों की गतिविधियों के संबंध में पेमेंट बैंकों के पास काफी जानकारियां मौजूद रहती हैं इसलिए ऋण देने की मंजूरी दिए जाने पर इनके कारोबार को दम मिलेगा। पेमेंट्स बैंक छोटे आकार के ऋणों के साथ शुरुआत कर सकते हैं और उसके बाद सुरक्षित ऋणों के खंड में कदम रख सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि तकनीक पर पेमेंट्स बैंकों को काफी लागत आई है। अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल हम सरकारी प्रतिभूतियों एवं फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं। इसमें मुनाफा कमाने की बहुत अधिक गुंजाइश नहीं होती है। छोटे ऋण देने की अनुमति मिल जाए तो हमें अधिक मार्जिन हासिल करने में मदद मिलेगी और हमारा कारोबारी ढांचा भी टिकाऊ रहेगा।’

First Published - April 21, 2024 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट