facebookmetapixel
Crypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्न

Double Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्ट

तकनीकी चार्ट्स पर एक मिडकैप और पांच स्मॉलकैप शेयरों में डबल बॉटम पैटर्न बना है, जो गिरावट के बाद ट्रेंड रिवर्सल और कीमतों में रिकवरी का संकेत देता है।

Last Updated- December 15, 2025 | 12:57 PM IST
Double Bottom Alert

हाल के ट्रेडिंग सत्रों में तकनीकी चार्ट्स यह संकेत दे रहे हैं कि शेयर बाजार के एक मिडकैप और पांच स्मॉलकैप शेयरों में ‘डबल बॉटम’ पैटर्न बना है। तकनीकी विश्लेषण में डबल बॉटम को आमतौर पर तेजी का संकेत माना जाता है। इसका मतलब होता है कि किसी शेयर की गिरावट अब थम रही है और आगे चलकर उसमें मजबूती देखने को मिल सकती है।

क्या होता है डबल बॉटम पैटर्न

डबल बॉटम पैटर्न शेयर के चार्ट पर अंग्रेजी के अक्षर ‘W’ जैसा दिखाई देता है। इसमें शेयर की कीमत दो बार लगभग एक जैसे या बहुत पास के निचले स्तर तक जाती है और वहां से वापस ऊपर की ओर मुड़ती है। यह संकेत देता है कि उस स्तर पर खरीदारी मजबूत है और बिकवाली का दबाव कम हो रहा है।

मिडकैप शेयर: Marico में बना डबल बॉटम

Marico stock chart

Nifty Midcap 150 के शेयरों का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि Marico के शेयर में डबल बॉटम पैटर्न बना है। Marico का मौजूदा बाजार भाव लगभग ₹735 है। तकनीकी चार्ट के अनुसार, इस शेयर ने ₹707 के आसपास दो बार निचला स्तर बनाया। पहली बार 7 नवंबर 2025 को और दूसरी बार 4 दिसंबर 2025 को। इसके बाद शेयर में ऊपर की ओर हल्की मजबूती देखने को मिली है, जिसे तकनीकी रूप से बेहतर माना जा रहा है।

स्मॉलकैप शेयर: Natco Pharma में दिखी मजबूती

Natco Pharma stock chart

Nifty Smallcap 250 के शेयरों में Natco Pharma के चार्ट पर भी डबल बॉटम पैटर्न बना है। इस शेयर का वर्तमान बाजार भाव करीब ₹910 है। चार्ट के अनुसार, 28 नवंबर 2025 और 10 दिसंबर 2025 को Natco Pharma ने ₹865 के आसपास दो बार निचला स्तर बनाया। यह संकेत देता है कि इस स्तर पर खरीदारी का अच्छा सपोर्ट मौजूद है।

Neuland Laboratories के चार्ट में बना ‘W’ पैटर्न

Neuland Labs stock chart

Neuland Laboratories के शेयरों में भी हालिया गिरावट के बाद डबल बॉटम बनता हुआ दिखा है। इस शेयर का मौजूदा भाव करीब ₹16,263 है। तकनीकी चार्ट के मुताबिक, शेयर ने ₹15,850 के आसपास 2 दिसंबर और 8 दिसंबर 2025 को दो बार लो बनाया। इसके बाद शेयर में रिकवरी के संकेत दिखने लगे हैं, जिसे तकनीकी जानकार बढ़िया मान रहे हैं।

Welspun Living में गिरावट के बाद रिकवरी का संकेत

Welspun Living stock chart

Welspun Living के शेयरों में भी डबल बॉटम पैटर्न नजर आया है। इस शेयर का मौजूदा बाजार भाव लगभग ₹136 है। तकनीकी चार्ट के अनुसार, शेयर ने ₹128 के आसपास 25 नवंबर और 8 दिसंबर 2025 को निचला स्तर बनाया। इसके बाद कीमत में स्थिरता और हल्की तेजी देखने को मिली है, जो संभावित ट्रेंड रिवर्सल की ओर इशारा करती है।

Inox India में भी दिखा मजबूत पैटर्न

Inox India stock chart

Inox India के शेयर का वर्तमान भाव करीब ₹1,139 है। इस शेयर के चार्ट पर ₹1,108 के आसपास डबल बॉटम बना है। यह निचला स्तर 19 नवंबर और 9 दिसंबर 2025 को देखने को मिला। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, यह पैटर्न शेयर में आगे मजबूती आने की संभावना को दर्शाता है।

GE Shipping में भी बना डबल बॉटम

GE Shipping stock chart

Great Eastern Shipping Company (GE Shipping) के शेयरों में भी हाल के सत्रों में डबल बॉटम पैटर्न दिखा है। इस शेयर का मौजूदा बाजार भाव करीब ₹1,117 है। चार्ट के मुताबिक, शेयर ने ₹1,057 के आसपास 25 नवंबर और 9 दिसंबर 2025 को दो बार निचला स्तर बनाया, जिसके बाद इसमें ऊपर की ओर मूवमेंट देखने को मिला।

First Published - December 15, 2025 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट