यह हफ्ता वायदा सौदों के निपटान का था। इस दौरान निफ्टी ऊंचे में अगर 2921 तक गया तो नीचे में 2252 तक लुढ़का। पर आखिर में निफ्टी 11.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 2885.6 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स भी 12.5 प्रतिशत चढ़कर 9788 पर बंद हुआ। जूनियर में 4.6 प्रतिशत और डेफ्टी में 13.05 का इजाफा हुआ जबकि रुपए में हलकी सी मजबूती आई। बाजार में कारोबार की मात्रा कम थी। कुल मिलाकर विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) खालिस बिकवाल बने रहे हालांकि उन्होंने शुक्रवार को खरीदारी की। बढ़ने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा रही। बीएसई 500 में 9.6 प्रतिशत और मिडकैप 50 में 5.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
नजरिया
अगले हफ्ते 2700 के स्तर पर और नीचे में 2575 के स्तर पर बाजार के सपोर्ट की परीक्षा होगी। ऊपर की तरफ 2900 से आगे इसे कड़ा प्रतिरोध मिलेगा और 3075 पर भारी प्रतिरोध रहेगा। 2550 और 3075 के बीच बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना है।
दलील
अभी मंदी है और तगड़े प्रतिरोध सामने होंगे। निफ्टी का 3100 के ऊपर बंद होना अहम है। यदि किसी दिन के कारोबार में 2250 तक की गिरावट को नजरअंदाज कर दें तो निफ्टी को 2550 पर सपोर्ट अहम होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का 11वां हफ्ता है, अत: मध्यावधि रुझान उलट सकते हैं।
दूसरी दलील
कारोबार की मात्रा में कमी एक नकारात्मक संकेत है। मंदी भरे बाजार में इंटरमीडियट गिरावट तीन महीने से ज्यादा तक रह सकती है। ऐसी गिरावट के बीच तेजी कम ही अवधि की हो सकती है। 3075 से ऊपर तभी जा सकता है जब कारोबार भी बढ़े और बरकरार भी रहे।
तेजड़िए और मंदड़िए
पिछले हफ्ते बाजार के हर क्षेत्र में बढ़त दिखी। भारी बिकवाली वाले मेटल और रियल्टी में भी तेजी आई। ज्यादातर बैंक और रियल्टी कंपनियों के शेयर काफी बढ़ चुके हैं। हालांकि रियल्टी स्टॉक पेनिनसुलर में बाद में तेजी आ सकती है।
रिलांयस इंडस्ट्रीज में और बढ़ने की क्षमता है जबकि इन्फोसिस में काफी कारोबार हो रहा है। एयरटेल भी और बढ़ सकता है। चूंकि ये तीनों दिग्गज शेयर हैं, इसलिए निफ्टी थोड़ा और बढ़ सकता है। बजाज ऑटो, महिंद्रा, एचडीएफसी, डाबर स्टरलाइट और हिंडाल्को में भी तेजी आ सकती है।
भारती एयरटेल
मौजूदा भाव :653.75 रुपये
लक्ष्य : 680 रुपये
यह शेयर कारोबार की मात्रा बढ़ने के कारण अपने 483 के स्तर से सुधरा है। अगर कारोबार बढ़ तो यह 680 ही नहीं 700 के स्तर तक जा सकता है। 640 पर इसे ठीक-ठाक समर्थन मिल सकता है। 640 पर रुकें और लंबा खेलें। 680 पर थोड़ा मुनाफा वसूलें।
डाबर
मौजूदा भाव : 81.60 रुपये
लक्ष्य : 75 रुपये
यह शेयर भी 60 रुपये से चढ़ा है। इसका रेजिस्टेंस 85 रुपये पर है। पर इसमें कारोबार काफी कम है। इसलिए बहुत बढ़ने की संभावना नहीं है। किसी दिन के कारोबार में यह 71 या 72 रुपये तक गिर सकता है। 86 पर स्टॉप लें और शार्ट चलें। यदि इस बीच 75 से नीचे जाए तो कवर करें।