facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

निफ्टी को मिल सकता है 2,250 अंकों पर सपोर्ट

Last Updated- December 08, 2022 | 3:41 AM IST

लगातार तीन कारोबारी सत्रों में गिरावट के कारण निचले स्तर पर ब्रेकआउट हो सकता है।


पिछले हफ्ते निफ्टी 5.47 प्रतिशत के घाटे के साथ 2,810 अंकों पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 5.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,385 अंकों पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारी बिकवाली के कारण रुपये में गिरावट आई और इस कारण डेफ्टी भी 8.25 प्रतिशत लुढ़क गया। घरेलू संस्थानों ने भी जमकर बिकवाली की। बाजार में गिरावट आने के साथ ही कारोबार में बढ़ोतरी हुई जिससे लगता है कि अब बाजार में निचले स्तर पर निर्णायक ब्रेकआउट हो सकता है।

नजरिया : जब बाजार 2,850 अंकों के नीचे लुढ़का तो इसने 2,450-2,250 अंकों के बीच गिरावट का लक्ष्य रखा। बाजार को 2,250 अंकों के स्तर पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। हालांकि 2,250 अंकों के नीचे सपोर्ट मिलने की संभावना कम है। 2250 से नीचे जाने का मतलब है, निफ्टी का 2250 तक लुढ़क जाना।

दलील : हालांकि कारोबार बहुत ज्यादा नहीं थे फिर भी गिरावट बढ़ी और ज्यादा कारोबार के कारण 2,850 अंकों के स्तर पर बाजार का  सपोर्ट टूटा। अगर विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थान बिकवाली करते हैं तो हो सकता है कि बाजार के बारे में अनुमान काफी हद तक ठीक निकलें।

दूसरी दलील : वर्तमान स्तर पर कुछ सपोर्ट मिलने की संभावना है। इस लिहाज से अभी ब्रेकआउट की बात तय नहीं है। फिलहाल 2,950 अंकों तक तेजी से रिकवरी मुमकिन है। किसी भी नजरिये से देखें तो बाजार में अनिश्चितता रहने की संभावना है।

तेजड़िया और मंदड़िया: गिरावट के कारण गिरने वाले शेयर ज्यादा रहे। वायदा और कारोबार के क्षेत्र में कीमतों में तेजी जैसी कोई बात नहीं थी। बाजार में रियल्टी, वाहन, बैंकिंग और धातुओं में गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बेहतर प्रदर्शन की संभावना है। एक्सिस बैंक नीचे से ऊपर चढ़ा है। जहां तक धातुओं के शेयर की बात है तो सेल और टाटा स्टील के शेयरों का प्रदर्शन में गिरावट है जबकि मारुति भी गिरावट काफी झेल चुकी है। ग्रीव्स, कुमिंस और एल एंड टी के शेयर कमजोर दिख रहे हैं। फर्मास्युटिकल्स कंपनियों ल्यूपिन और मैट्रिक्स के शेयरों की भारी  बिकवाली जारी रह सकती है।

एक्सिस बैंक
मौजूदा मूल्य: 492.95 रुपये
लक्ष्य: 460 रुपये

कारोबार बढ़ने से इसके शेयर गिरकर 503 रुपये तक चढ़े हैं। लक्ष्य 460 रुपये के आसापास होगा और सपोर्ट न मिलने पर इसमें और कमी आ सकती है।

जीएमआर इंफ्रा
मौजूदा मूल्य: 67.25 रुपये
लक्ष्य: 82 रुपये

नीचे में 45 से 50 रुपये के बीच जाने के बाद इसके शेयरों में निश्चित तौर पर सुधार हो रहा है। अगर यह 70 रुपये के स्तर या उससे ऊपर बंद होता है तो इसमें तेजी आएगी। अभी 64 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस लें और लंबा चलें।

रिलायंस इंडस्ट्रीज
मौजूदा मूल्य: 1,146.75 रुपये
लक्ष्य: 1,705 रुपये

इसके शेयरों में भारी बिकवाली जारी है। अगर यह 1,135 रुपये से नीचे बंद हुआ तो इसे 1,075 रुपये के स्तर पर और उसके बाद 1,020 रुपये पर सपोर्ट मिलने की संभावना है।

सत्यम कंप्यूटर
मौजूदा मूल्य: 261.4 रुपये
लक्ष्य: 300 रुपये

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नीचे के कारोबारी स्तर पर शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला है।

First Published - November 17, 2008 | 1:24 AM IST

संबंधित पोस्ट