facebookmetapixel
SBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश

किसी भी दिशा में घूम सकता है निपटान सप्ताह में बाजार का पहिया

Last Updated- December 08, 2022 | 4:47 AM IST

गोदरेज कंज्यूमर


सिफारिश भाव: 114 रुपये
मौजूदा भाव: 115 रुपये
लक्ष्य: अनुमान नहीं
ब्रोकरेज: मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज


गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल) की साबुन इकाई के कारोबार में चालू वित्त वर्ष के दौरान तकरीबन 17 फीसदी का इजाफा हुआ।

लेकिन वनस्पति तेलों की ऊंची कीमत की वजह से कंपनी के एबिटा मार्जिन में लगभग 540 आधार अंकों की कमी आई। लेकिन अब कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है, जिसकी वजह से साबुन बनाने में इस्तेमाल होने वाले पाम ऑयल के दाम में भी 60 फीसदी तक कमी आ गई है।

इसके अलावा पैकेजिंग, ढुलाई भाड़े और ईंधन की कीमतों में कमी से उत्पादन लागत में 30 फीसदी की कमी (रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद) आ चुकी है। चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से एबिटा मार्जिन में 20 फीसदी का सुधार होने की संभावना दिख रही है। वित्त वर्ष 2009-10 की पहली तिमाही से यह और भी ज्यादा बढ़ेगा।

इसके उलट पावडर हेयर डाई के बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी कम हो रही है क्योंकि बेहतर रिटेल रणनीति और ज्यादा मार्जिन की वजह से सुपर वैसमॉल और ब्लैक रोज जैसे प्रतिद्वंद्वी ब्रांडों को फायदा हो रहा है।

इस खोए बाजार को दोबारा हासिल करने के लिए कंपनी को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। कंपनी का शेयर चालू वित्त वर्ष की अर्निंग्स के 16 गुना और वित्त वर्ष 2010 की अर्निंग्स के 12.2 गुना पर कारोबार कर रहा है और इसे 3.5 फीसदी की लाभांश प्राप्ति हो रही है।

थर्मेक्स

सिफारिश भाव: 229 रुपये
मौजूदा भाव: 200.70 रुपये
लक्ष्य: 280 रुपये
बढ़त: 39.5 फीसदी
ब्रोकरेज: असित सी. मेहता


थर्मेक्स ऊर्जा क्षेत्र (बॉयलर्स, हीटर्स और कैप्टिव पावर प्लांट) और जल, रसायन तथा कचरा प्रबंधन के लिए पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक उपकरण एवं सेवाएं मुहैया कराती है। छोटे और मझोले आकार के औद्योगिक बॉयलर बनाने के मामले में यह शीर्ष कंपनी है।

कंपनी ने 800 मेगावाट तक की क्षमता वाले सबक्रिटिकल यूटिलिटी बॉयलर बनाने की तकनीक के हस्तांतरण के लिए बैबकॉक ऐंड विलकॉक्स ग्रुप इंक. के साथ 15 साल के लिए एक समझौता किया है। कंपनी को यूटिलिटी उपकरण बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका मिला है।

जल प्रदूषण के नियंत्रण के लिए कंपनी को नगर निगम आदि के अलावा जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण अभियान परियोजना का काम भी मिला है। इस क्षेत्र में कंपनी के पास 4,250 करोड़ रुपये के ठेके पड़े हुए हैं। पिछले साल के लिहाज में यह आंकड़ा तकरीबन 32 फीसद ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2008 से 2010 के बीच थर्मेक्स के राजस्व में 19 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) के इजाफे का अनुमान है। इसी दौरान कंपनी की अर्निंग में भी 15 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर अभी 225 रुपये पर कारोबार कर रहा है। भाव गिरने पर खरीद की सलाह दी जाती है और 280 रुपये पर शेयर बेच देना चाहिए।

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

सिफारिश भाव: 98 रुपये
मौजूदा भाव: 99.75 रुपये
लक्ष्य: 170 रुपये
बढ़त: 70.4 फीसदी
ब्रोकरेज: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज


मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (आईबीआरईएल) के पास तकरीबन 9.4 करोड़ वर्गफुट जमीन है।

इसमें आवासीय, व्यावसायिक, रिटेल क्षेत्र और विशेष आर्थिक क्षेत्र शामिल हैं। इंडियाबुल्स की जमीन महानगरों के महंगे इलाकों में मौजूद है। अधिकतर जमीन सरकारी नीलामी के तहत ली गई है। कंपनी का कारोबारी मॉडल दो तरह का है।

पहले नंबर पर तो वह व्यावसायिक परियोजनाओं में दफ्तर, आईटी पार्क और रिटेल मॉल आदि के लिए जगह किराये पर देकर अल्पकालिक नकदी का इंतजाम कर लेती है। इसके अलावा वह विकसित होते हुए शहरों के बाहर बड़े-बड़े भूखंड खरीदकर उन्हें विकसित करती है, जो दीर्घकालिक रूप से उसके लिए फायदेमंद होते हैं।

मौजूदा दौर में भी तगड़े लीज मॉडल के साथ कंपनी की बैलेंस शीट अच्छी (122 रुपये प्रति शेयर) ही है। वित्तीय वर्ष 2008 से 2011 के बीच कंपनी की कमाई में 7 फीसदी चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) से इजाफा होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव 98 रुपये है। इसे खरीदने की सलाह दी जाती है और 170 रुपये पहुंचने पर बेचने की सलाह है।

जी एंटरटेनमेंट

सिफारिश भाव: 104 रुपये
मौजूदा भाव: 113.80 रुपये
लक्ष्य: 161 रुपये
बढ़त: 41.5 फीसदी
ब्रोकरेज: यूएलजेके सिक्योरिटीज

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जीईईएल) के प्रमुख चैनल जी टीवी का प्रदर्शन हिंदी के आम मनोरंजन चैनलों के बीच अब भी बढ़िया है।

जी टीवी की बाजार में 20 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ समूह का चैनल जी सिनेमा, हिंदी सिनेमा चैनल श्रेणी का अगुआ बना हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 43 फीसदी का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 571.7 करोड़ रुपये हो गई।

इसके शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 84 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 178.1 करोड़ रुपये हो गया। डीटीएच ग्राहकों की संख्या बढ़ने से जी को नए कनेक्शनों से मिलने वाले राजस्व में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

जी के कुल राजस्व में 40 फीसद योगदान सब्सक्रिप्शन का होता है। वित्त वर्ष 2008-10 के दौरान जीईईएल की शुद्ध बिक्री में 22 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से और शुद्ध मुनाफे में 14 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से इजाफा होने की उम्मीद है।

मेगासॉफ्ट


सिफारिश भाव: 20 रुपये
मौजूदा भाव: 18.75 रुपये
लक्ष्य: 28 रुपये
बढ़त: 49.3 फीसदी
ब्रोकरेज: कोटक सिक्योरिटीज


मेगासॉफ्ट मुश्किल में फंसती नजर आ रही और कई चुनौतियों से जूझ रही है।

कंपनी के प्रमुख ग्राहकों की हालत बेहद पतली है। छोटे वेंडर की हैसियत होने की वजह से कंपनी फिलहाल अपने ग्राहकों से मोल भाव करने की स्थिति में भी नहीं है। उस पर देनदारियां बढ़ती जा रही हैं और इस तिमाही में यह आंकड़ा बढ़कर 200 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी के पास नकदी की भी कमी नजर आ रही है। इसी के चलते मेगासॉफ्ट ने विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय बॉन्ड के जरिये लगभग 10 करोड़ रुपये (दो लाख डॉलर) के बकाया का भुगतान नहीं किया है। कंपनी पर तकरीबन 160 करोड़ रुपये का कर्ज बचा हुआ है जिसका आने वाले वक्त में भुगतान करना कंपनी के लिए मुश्किल दिख रहा है।

ब्रोकरेज ने चालू वित्त वर्ष में कपनी की कमाई में 30 फीसदी की कमी का अनुमान है।

First Published - November 23, 2008 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट