facebookmetapixel
किसानों को बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने पीली मटर पर लगाया 30% आयात शुल्क₹3.5 लाख करोड़ के बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश सिर्फ ₹90 हजार करोड़! IRDAI प्रमुख ने घरेलू निवेश पर दिया जोरभारत के पास ₹97 लाख करोड़ का गोल्डन चांस! BFSI Summit में क्रिप्टो इंडस्ट्री बोली – देर न करे सरकारइंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ के लिए जागरूकता और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी: BFSI समिट में एक्सपर्ट्सट्रंप ने चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया, साउथ कोरिया में जिनपिंग से मुलाकात के बाद फैसला12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’

Loan Growth: ऋण में सरकारी बैंक आगे निजी बैंकों की हिस्सेदारी घटी

ऋण वृद्धि 12 प्रतिशत पर सुस्त, कृषि और सेवा क्षेत्र में बदलाव

Last Updated- April 22, 2025 | 11:07 PM IST
RBI Share and IPO Loan

सरकारी बैंक वृद्धिशील ऋण में अग्रणी बने रहे जबकि निजी बैंक के क्षेत्रों की हिस्सेदारी घटी है। बैंकों की ऋण वृद्धि वित्त वर्ष 25 में सुस्त होकर 12 प्रतिशत हो गई जबकि यह वित्त वर्ष 23 में करीब करीब 15 प्रतिशत थी। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की बुलेटिन में दी गई।

गैर खाद्य वस्तुओं की ऋण वृद्धि सालाना आधार पर घटकर 12 प्रतिशत हो गई जबकि यह एक साल पहले की अवधि में 16.3 प्रतिशत थी। हालांकि फरवरी, 2025 में कृषि ऋण की वृद्धि सुस्त होकर दो अंकों में 11.4 प्रतिशत हो गई जबकि यह फरवरी, 2024 में 20.0 प्रतिशत थी।

वित्त वर्ष 25 में गैर कृषि खाद्य ऋण को प्रमुख तौर पर बढ़ावा देने वाला सेवा क्षेत्र और व्यक्तिगत ऋण खंड थे। इनकी वृद्धि फरवरी 2025 में सुस्त होकर क्रमश 13.0 प्रतिशत और 14 प्रतिशत हो गई। ये दोनों ही वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही को बढ़ावा देने वाले प्रमुख कारक कायम रहे।

बुलेटिन में उल्लेख किया गया कि सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योग खंड में ऋण की मांग जबरदस्त रही और इस खंड में 12.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि बड़े उद्योग खंड में दूसरी तिमाही में ऋण की सुस्त मांग दर्ज हुई। वित्त वर्ष 26 के केंद्रीय बजट में सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी का दायरा 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया था।

First Published - April 22, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट